सीवान की खबरें : पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब के भट्ठियों को ध्वस्त किया
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र में अब शराब कारोबारियों की खैर नहीं। जहां सिसवन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब के दो भट्ठियों को ध्वस्त किया । पुलिस ने यह कार्रवाई सिसवन थाना अंतर्गत भागर दियारा क्षेत्र में दो भट्टी व 4000 अर्ध निर्मित शराब नष्ट किया गया है। प्रभारी थाना अध्यक्ष अर्चना कुमारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने इस दौरान बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए सिसवन थाना क्षेत्र के भागर दियारा में अवैध रूप से चल रही शराब की भट्ठियों को ध्वस्त किया गया। वहीं शराब के अवैध कारोबारियों में हड़कंप मचा है
एफ एस एल टीम ने घटना स्थल पहुंचकर जांच की
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड क्षेत्र के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़ पंचायत अंतर्गत नगई गांव में एक व्यक्ति के झोपडी में आग लगने के मामले में मामले में शुक्रवार एफ एस एल टीम ने घटना स्थल पहुंचकर जांच की।टीम ने घटना स्थल के आस पास गहन जाच की।सूत्रों के माने तो टीम के अधिकारी ने पीड़ित से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली।टीम में शामिल सदस्यों ने थानाध्यक्ष व काड के अनुसंधानकर्ता से भी घटना की जानकारी ली।फॉरेंसिक रिपोर्ट से पता चल पाएगा कि आग कैसे लगी और इसके पीछे क्या कारण हैं। बताते चले की नगई गांव निवासी धर्मेंद्र राम द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देकर इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
मारपीट की घटना में एक व्यक्ति घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में एक व्यक्ति घायल हो गए। घायल व्यक्ति की पहचान कृष्णा यादव के रूप में हुई है।वहीं सिसवन थाना क्षेत्र के सिसवन गांव में हुई मारपीट की घटना में एक व्यक्ति का घायल हो गए। घायल व्यक्ति की पहचान संजय सिंह के रूप में हुई है। सभी घायलों को सिसवन के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उनकी मरहम पट्टी की गई। इस संबंध में स्वास्थ्य कर्मियों ने शुक्रवार को जानकारी दी।
रेफरल अस्पताल सिसवन में सिजेरियन से प्रसव का कार्य शुरू हो गया
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड मुख्यालय स्थित रेफरल अस्पताल सिसवन में सिजेरियन से प्रसव का कार्य शुरू हो गया है। जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा सिसवन रेफरल हॉस्पिटल का सिजेरियन के लिए चयन हुआ था। शुक्रवार को डॉक्टर रूपाली रस्तोगी ने भागर गांव की एक महिला को सिजेरियन कर प्रसव कराया।
12 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन रेफरल अस्पताल में शुक्रवार को शिविर का आयोजन कर 12 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया। ऑपरेशन का कार्य एक निजी संस्था द्वारा किया गया। स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि सबसे पहले महिलाओं का बीपी, शुगर, एचआईवी, प्रेगनेंसी टेस्ट के बाद महिलाओं का बंध्याकरण ऑपरेशन हुआ। जिसमें निजी संस्था के डॉक्टर व कर्मी में मौजूद रहे।
रमजान के तीसरे जुमे की नमाज अकीदत से पढ़ी गई।
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र के सभी इलाकों की मस्जिदों में रमजान माह के तीसरे जुमे की नमाज अकीदत के साथ पढ़ी गई। जहां इसके पहले हर नमाजी रोजेदार पाक साफ होकर मस्जिदों में जाकर जमाअत के साथ नमाज अदा की। वहीं उलेमाओं ने रमजान की फजीलतो को बयान करते हुए बताया कि रमजान माह का दूसरा अशरा भी खत्म हो गया। तीसरे अशरे की शुरुआत शाम से हो जाएगी। वहीं यह भी बताया कि रमज़ानुल मुबारक अल्लाह तआला की तरफ से अता किया हुआ महीना है।
जो कि एक ऐसा बाबरकत महीना है जो रुहानी तरबियत के साथ साथ सब्र और इस्तिक़ामत की अमली मश्क़ भी फराहम करता है। इस महीने में रोज़ेदार को खाने, पीने और दूसरी ख़्वाहिशात से रोक दिया जाता है। वहीं उलेमाओं ने बताया कि माह के अब आखिरी अशरे (10 दिन) खास हैं। इसी में पांच रातें शबे कद्र की हैं।
बता दें कि शुक्रवार को रोजेदारों ने रमजान माह के 20 वां रोजा रख खुदा की इबादत की। मस्जिदों में काफी भींड देखी गई। यह सिलसिला हसनपुरा, अरंडा, उसरी खुर्द, उसरी बुजुर्ग, लालनचक, करमासी, लहेजी, शेखपुरा, सरैया, निजामपुर, खाजेपुर, पियाउर, गायघाट, सेमरी, मुस्लिम टोलापुर, विश्वंभरपुर, हरपुरकोटवा सहित अन्य गांव की मस्जिदों में नमाज अदा की गई। बता दें कि हर दिन सामूहिक इफ्तार का सिलसिला चल रहा है। वहीं बाजारों में ईद की भी खरीदारी भी तेजी से चल रही है।
यह भी पढ़े
हेमा मालिनी हैं मुस्लिम,जगन्नाथ मंदिर प्रवेश पर इसलिए शुरू हुआ विवाद,जानें पूरा मामला
राहुल गांधी के खिलाफ चल रहे मानहानि मामले की टली सुनवाई, 3 अप्रैल को होगी सुनवाई
सीएम योगी ने युवा उद्यमियों को वितरित किया ऋण,कहा- डबल इंजन की सरकार युवाओं के लिए बना रही है रास्ता
रामलला को दो माह में मिला 26.89 करोड़ का दान
छपरा में पुलिस की टीम पर जानलेवा हमला
यूपी के सीएम योगी ने भ्रष्टाचार मामले में आईएएस अभिषेक प्रकाश को किया निलंबित