सीवान की खबरें : मनोकामना नाथ मंदिर में शिव विवाह का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के जयी छपरा गांव स्थित बाबा मनोकामना नाथ मंदिर परिसर में बुधवार की रात्रि शिव विवाह का आयोजन किया गया।आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीण स्तर के कलाकारों ने भाग लिया। इसके पहले इस कार्यक्रम की शुरुआत विद्वान ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ पूजा अर्चना करते हुए किया गया । बताते चले कि महाशिवरात्रि के अवसर पर इसका का आयोजन किया गया। मौके पर आनंद पाण्डेय,स्वामी नाथ यादव,टिंकू साह,गणेश ठाकुर सहित कई लोग उपस्थित रहे।
कैंप लगाकर जमाबंदी के कार्य किए गए
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखंड के सिसवन अंचल कार्यालय में गुरुवार को कैंप लगाकर जमाबंदी के कार्य किए गए ।इस संबंध में सिसवन अंचलाधिकारी पंकज कुमार ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिन लोगों के अभी तक डीजिटलाइज जमाबंदी नहीं हुए हैं। वे लोग अपने जमाबंदी को इस कैंप में संबंधित कागज जमा कराकर डिजिटल जमाबंदी करा सकते हैं।आयोजित कैंप में 60 लोगों के जमाबंदी के कार्य किए गए।
मारपीट की घटना में एक व्यक्ति घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना क्षेत्र के विरति गाँव मे आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में एक व्यक्ति घायल हो गए। घायल व्यक्ति की पहचान हंसराज कुमार राम के पुत्र सुनील कुमार राम के रूप में हुई है।घायल अवस्था में उन्हें सिसवन के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उनकी मरहम पट्टी की गई।इस संबंध में स्वास्थ्य कर्मियों ने गुरुवार को जानकारी दी।
सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन मांझी मुख्य पर सड़क गुरुवार को हुए सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हो गए।घायल व्यक्ति की पहचान छपरा जिले के एकमा थाना क्षेत्र के एकमा निवासी महेश शाह के पुत्र शतीस कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह रघुनाथपुर से अपने घर वापस जा रहे थे तभी सामने आवारा पशु आ जाने के चलते उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई जिससे वह गिरकर घायल हो गया।घायल अवस्था में उन्हें निजी डॉक्टर के अस्पताल में दिखाया गया।
दाहा नदी में डूबने से मासूम बच्ची की मौत
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के बघौना गांव में गुरुवार की दोपहर दाहा नदी में डूबने से एक मासूम बच्ची की मौत हो गई। मृत राहुल सिंह की छह वर्षीय पुत्री दुर्गा कुमारी उर्फ रौनु कुमारी है ।जानकारी के मुताबिक वह खेलते खेलते नदी के किनारे जा पहुंची व नदी में गिर गई ।पानी मे डूबने से उसकी मौत हो गई ।घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
मैरवा में पंचायत समिति सदस्यों की हुई बैठक
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के मैरवा प्रखंड में गुरुवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हुई बैठक में पंचायत अस्तर पर चलने वाले विभिन्न विकास कार्य योजनाओं पर चर्चा की गई।
यह भी पढ़े
1984 सिख नरसंहार: सज्जन कुमार को उम्रकैद नहीं, फाँसी होनी चाहिए : खैहरा
टॉप टेन 25 हजार का इनामी अपराधी को किशनगंज से पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिहार में दिनदहाड़े सांसद प्रतिनिधि पर हमला, घर की घंटी बजाकर अपराधियों ने की फायरिंग
महाशिवरात्रि के अवसर पर महाकुंभ का समापन हो गया
महाशिवरात्रि के दिन श्रद्धांलुओं ने किया विशेष पूजन अर्चन