सीवान की खबरें : सिसवन अंचलाधिकारी ने जमीनी विवाद का किया निपटा
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के सिसवन थाना परिसर में शनिवार को सिसवन अंचलाधिकारी पंकज कुमार ने जमीनी विवाद पर सुनवाई करते हुए आपसी सहमति बनाते हुए जमीन से संबंधित दो विवाद का निपटारा किया ।इस दौरान सिसवन थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह भी मौजूद रहे।इस संबध में अंचल कर्मियों ने जानकारी दी।
अंचल कर्मियों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के कई जगहों से लोगों ने जमीन से संबंधित विवाद निपटारा करने को लेकर आवेदन दिया था। वही आवेदन के आधार पर दोनों पक्षों को नोटिस कर शनिवार को थाना परिसर में उपस्थित होने को लेकर कहा गया था जहां पर कागजातों के आधार पर आपसी सहमति बनाते हुए भूमि से जुड़े मामलों का निपटारा किया गया।
हसनपुरा थाना में जनता दरबार आयोजित
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
हसनपुरा प्रखंड के एम एच नगर थाना परिसर में लगे जनता दरबार में भूमि से जुड़े 4 मामलों पर हुआ सुनवाई।हसनपुरा प्रखंड के एम एच नगर थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार लगाकर जमीन से संबंधित विवादों का निपटारा हसनपुरा अंचलाधिकारी द्वारा आपकी सहमति बनाते हुए किया गया।इस संबंध में अंचल कर्मियों ने जानकारी दी।आयोजित जनता दरबार में आपसी सहमति बनाते हुए जमीन से जुड़े मामलों पर सुनवाई किया गया।
रघुनाथपुर में चार मामलों की हुई सुनवाई
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
रघुनाथपुर प्रखंड के रघुनाथपुर थाना परिसर में जनता दरबार लगाकर जमीन से संबंधित 4 मामलों पर सुनवाई की गई।इस संबंध में अंचल कर्मियों ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों से लोगों द्वारा जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर अपने-अपने आवेदन दिए गए थे जिस को लेकर शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया था।
सरयू में डूब रहे युवक का बचाया
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव का एक युवक शनिवार को सरयू नदी में स्नान करने के लिए गया था तभी वह डूबने लगा। स्थानीय लोगों को डूबने की जानकारी मिलते ही बच्चे को तुरंत पानी से निकाल दिया।सिसवन रेफरल अस्पताल में इलाज को ले गए जहां से डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए सीवान रेफर कर दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि बच्चा स्थानीय निवासी भूवर यादव का पुत्र आशीष कुमार है। वह नदी में स्नान करने के लिए गया था। तभी गहरे पानी में जाने से डूबने लगा।
मारपीट में एक व्यक्ति घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार में आपसी विवाद के मारपीट की घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल व्यक्ति स्थानीय निवासी नारायण माली का पुत्र नंदू माली है। सिसवन रेफरल अस्पताल में इलाज कराया गया। इस संबंध में स्वास्थ्य कर्मियों ने शनिवार को जानकारी दी।
सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को दी गयी जानकारी
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
डॉक्टर अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत शनिवार को सिसवन प्रखंड के भागर में आयोजित कार्यक्रम में अंचल अधिकारी पंकज कुमार ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।नागरिकों को जन्म प्रमाण-पत्र बनाने में मदद करना। आधार कार्ड बनाने और अपडेट करने में सहायता करना। राशन कार्ड बनाने और लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में मदद करना।
स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय निर्माण में सहायता करना।गरीबों को आवास और जमीन के आवंटन में मदद करना।उज्ज्वला योजना के तहत गरीब परिवारों को एलपीजी कनेक्शन प्रदान करने में सहायता करना।इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देना और उनका लाभ उठाने में मदद करना है। अंचल अधिकारी पंकज कुमार ने लोगों को इन योजनाओं के बारे में जागरूक किया और उन्हें अपने अधिकारों और लाभों के बारे में बताया।
मैरवा में विभिन्न जगहों पर विशेष शिविर का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
डॉक्टर अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत मैरवा प्रखंड के विभिन्न जगहों पर विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शनिवार को इस शिविर में नागरिकों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई और उन्हें इन योजनाओं का लाभ उठाने में मदद की गई।
यह भी पढ़े
कर्नाटक में एक छात्र को कॉलेज के परीक्षा केंद्र में जनेऊ हटाने की मांग की गई
गोपालगंज में शादी समारोह जा रहे युवक की चाकू मारकर हत्या, पांच आरोपी गिरफ्तार
‘सुपर संसद’ न बने सुप्रीम कोर्ट, राष्ट्रपति को नहीं दे सकते आदेश- उप राष्ट्रपति