सिवान की खबरें : सिसवन सीओ ने भूमि से जुड़े 4 मामले का किया निपटारा
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना परिसर में शनिवार को भूमि से जुड़े 4 मामले का निपटारा सिसवन अंचलाधिकारी पंकज कुमार ने किया ।इस संबध में अंचल कर्मियों ने जानकारी दी।अंचल कर्मियों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के कई जगहों से लोगों ने जमीन से संबंधित विवाद निपटारा करने को लेकर आवेदन दिया था। वही आवेदन के आधार पर दोनों पक्षों को नोटिस का शनिवार को थाना परिसर में उपस्थित होने को लेकर कहा गया था जहां पर कागजातों के आधार पर आपसी सहमति बनाते हुए भूमि से जुड़े मामलों का निपटारा किया गया।
हसनपुरा में जमीन से जुड़े 7 मामलों की हुई सुनवाई
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
हसनपुरा प्रखंड के एमएच नगर थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन कर जमीन से जुड़े 7 मामलों पर सुनवाई की गई ।जिसमे 7 मामलों का निष्पादन किया गया।इस दौरान हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों से पहुचे लोगो का जमीनी विवादों का निपटारा किया गया।जनता दरबार में पहुंचे कुल 7 फरियादियों ने भूमि विवाद, रास्ता अतिक्रमण, भूमि बंटवारा आदि से संबंधित मामले को जनता दरबार मे लाए थे। जहां अधिकारियों ने संबंधित वादी व प्रतिवादी के बात सुन कागज जांचोपरांत मामले का निष्पादन किया।
रघुनाथपुर थाना परिसर में लगा जनता दरबार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
रघुनाथपुर थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार लगाकर जमीन से जुड़े विवादों का निपटारा किया गया। इस संबंध में अंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई। अंचल कर्मियों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों से लोगों द्वारा जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर आवेदन दिया गया था जिस पर 7 मामलों पर सुनवाई की गई जिसमें से 4 विवादों का निपटारा किया गया। वहीं अंचल कर्मियों द्वारा बताया गया की कुल 7 मामलों पर सुनवाई की गई।
एमएच नगर थाना में शांति समिति की बैठक का आयोजित
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
हसनपुरा प्रखण्ड के एमएच नगर थाना परिसर में शनिवार को शांति समिति की बैठक का आयोजित की गई। बैठक अंचलाधिकारी उदयन कुमार सिंह की अध्यक्षता में व थानाध्यक्ष मिहिर कुमार के उपस्थिति में किया गया। इस दौरान थानाध्यक्ष ने बताया कि जुलूस ए मोहम्मदी को ले डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा, लाउडस्पीकर बजा सकते है। अगर जुलूस के दौरान डीजे का प्रयोग करते है, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वही अंचलाधिकारी ने कहा कि जुलूस को लेकर सभी को सख्त निर्देश दिया गया है। किसी भी प्रकार की कोई नई परंपरा नहीं डाली जाएगी। जुलूस निर्धारित रास्तों पर ही निकल जाएगा।
हिंदी के प्रति लगाव बढ़ाने के लिए प्रतिभाओं को किया गया पुरस्कृत
दारौंदा के सरकारी विद्यालयों में मुफ्त पुस्तक एवं FLN किट का वितरण
गया के पंचानपुर थानाध्यक्ष की अनोखी पहल : थाने में लग रहे अनाथ बच्चों का पाठशाला