सीवान की खबरें : प्रखंड स्तरीय टीएलएम मेला में शिक्षकों ने किया बेहतर प्रदर्शन!
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड संसाधन केंद्र सिसवन में शनिवार प्रखंड स्तरीय शिक्षण अधिगम सामग्री (TLM) मेला का आयोजन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी चंद्रभान सिंह के नेतृत्व में किया गया। उक्त कार्यक्रम में सिसवन प्रखंड के प्रत्येक संकुल से चयनित विद्यालय के शिक्षकों ने बेहतर प्रदर्शन किया। चयनित शिक्षकों ने अलग अलग विषयों के TLM का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में शिक्षकों को संबोधित करते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी चंद्रभान सिंह ने कहा कि TLM बच्चों में बेहतर और सरलता के साथ शिक्षा देने का सस्ता और आकर्षक सामग्री होता है। आप सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं ने एक से बढ़ एक TLM तैयार किया है। किसी को छोटा या बड़ा नहीं कहा जा सकता हैं। उम्मीद है आप सभी इनका बेहतर प्रयोग कर बच्चों को पढ़ाएंगे।
कार्यक्रम का संचालन बीपीएम राहुल सिंह ने किया। वहीं BRP ललन शर्मा, शिक्षक बी के भारतीय, बाबूजान अली, पवन कुमार तिवारी, मुकेश कुमार गुप्ता, भगवान सिंह आदि सहित दर्जनों शिक्षक और शिक्षिकाएँ मौजूद रही।
अंचलाधिकारी ने जमीनी विवाद का किया निपटारा
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना परिसर में शनिवार को अंचलाधिकारी ने जमीनी विवाद का किया निपटारा। सिसवन प्रखंड के सिसवन थाना परिसर में शनिवार को सिसवन अंचलाधिकारी पंकज कुमार ने जमीनी विवाद पर सुनवाई करते हुए आपसी सहमति बनाते हुए जमीन से संबंधित तीन विवादों का निपटारा किया इस दौरान सिसवन थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह भी मौजूद रहे।इस संबध में अंचल कर्मियों ने जानकारी दी।अंचल कर्मियों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के कई जगहों से लोगों ने जमीन से संबंधित विवाद निपटारा करने को लेकर आवेदन दिया था। वही आवेदन के आधार पर दोनों पक्षों को नोटिस कर शनिवार को थाना परिसर में उपस्थित होने को लेकर कहा गया था जहां पर कागजातों के आधार पर आपसी सहमति बनाते हुए भूमि से जुड़े तीन मामलों का निपटारा किया गया।
बिजली विभाग द्वारा कैंप का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन बिजली विभाग द्वारा कैंप का हुआ आयोजन।सिसवन प्रखंड के घुरघाट पंचायत अंतर्गत घुरघाट पंचायत भवन पर शनिवार को बिजली विभाग द्वारा कैंप का आयोजन कर बिजली से संबंधित समस्याओं का समाधान किया गया।
रघुनाथपुर थाना में भूमि विवाद का हुआ निपटारा
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
रघुनाथपुर प्रखंड के रघुनाथपुर थाना परिसर में जनता दरबार लगाकर जमीन से संबंधित चार मामलो पर सुनवाई की गई। इस संबंध में अंचल कर्मियों ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों से लोगों द्वारा जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर अपने-अपने आवेदन दिए गए थे जिस को लेकर शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया था।
गुठनी में जमीनी विवाद का हुआ निपटारा
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
गुठनी थाना परिसर में शनिवार को जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर अंचलाधिकारी द्वारा सुनवाई की गई। इस संबंध में अंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई।अंचल कर्मियों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों से लोगों द्वारा जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर आवेदन दिया गया था जिस पर दोनों पक्षों को नोटिस कर बुलाया गया था। वहीं दोनों पक्षों के विवादों को निपटारा करने के लिए अंचलाधिकारी द्वारा सुनवाई की गई कुल 9 मामलों पर सुनवाई की गई।
हसनपुरा थाना में सात मामलों का हुआ निष्पादन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
हसनपुरा एम एच नगर थाना परिसर में लगे जनता दरबार में 7 मामलों का हुआ निष्पादन।हसनपुरा प्रखंड के एम एच नगर थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार लगाकर जमीन से संबंधित विवादों का निपटारा हसनपुरा अंचलाधिकारी द्वारा आपसी सहमति बनाते हुए किया गया।इस संबंध में अंचल कर्मियों ने जानकारी दी।आयोजित जनता दरबार में आपसी सहमति बनाते हुए जमीन से जुड़े 7 मामलों का निपटारा किया गया।