सीवान : अब ग्रामीण क्षेत्रों में जीविका कर्मी भी करेंगी स्वास्थ्य जांच,दी गई प्रशिक्षण

सीवान : अब ग्रामीण क्षेत्रों में जीविका कर्मी भी करेंगी स्वास्थ्य जांच,दी गई प्रशिक्षण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

पूरे जिले में 3 सौ जीविका कर्मियों को किया जा रहा है ट्रेंड

श्रीनारद मीडिया,प्रसेनजीत चौरसिया,सीवान (बिहार)

सिवान शहर से सटे चाप गांव में जीविका स्वास्थ्य एवं पोषण के अंतर्गत स्थानीय हंस जीविका महिला प्रशिक्षण एवं शिक्षण संस्थान जीविका के CNRPM एवं MRP का दो दिवसीय (हेल्थ किट)स्वास्थ्य जांच किट का दो दिवसीय प्रशिक्षण शनिवार को सम्पन्न हो गया। यह प्रशिक्षण शुक्रवार को प्रारंभ की गई थी।

यह प्रशिक्षण जिला परियोजना प्रबन्धक कृष्णा कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में जिला स्वास्थ्य एंव पोषण मैनेजर सगीर रहमानी के नेतृत्व में आयोजन किया गया था। जिनमे स्टेट मास्टर ट्रेनर अनिल कुमार द्वारा हेल्थ किट यथा ब्लड प्रेशर मशीन,वेइंग मशीन, थर्मामीटर, इन्फंटोमिटर, स्टडियोमीटर, गैर संचारी रोग तथा बॉडी मास इंडेक्स के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण के दौरान जानकारी दी गई।

वही इस दौरान प्रशिक्षक स्वास्थ्य एवं पोषण प्रबंधक सगीर रहमानी ने बताया कि यह प्रशिक्षण विगत 22 नवंबर 23 से प्रारंभ की गई थी जो 9 दिसम्बर 23 को सम्पन्न हो गई। जिस दौरान कुल सात बैच के जीविका कर्मियों को स्वास्थ्य जांच टिक पर प्रशिक्षण दिया गया। विभिन्न बैचों में जिले के सभी सी एन आर पी एवं एम् आर पी कुल जिला में 300 को स्वास्थ्य एवं पोषणकर्ती को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के उपरांत इन्हें सम्बंधित उपकरण उपलब्ध कराये जायेंगे जिससे यह समूह की दीदियों एवं अन्य ग्रामीण की स्क्रीनिंग करेंगी तथा उन्हें स्वास्थ्य सम्बन्धी उचित सलाह देंगी। जीविका की यह कर्मी दीदियों का ब्लड प्रेशर मापेंगी, वज़न, लम्बाई आदि मापेंगी, बी एम्आ आई निकालेंगी, गैर संचारी रोग की पहचान करेंगी और उन्हें बचाव की सलाह जीविका दीदियों को बचाव की सलाह ग्रामीण स्तर पर देगी।

 

वही इस सम्बन्ध में जिला परियोजना प्रबंधक कृष्णा कुमार गुप्ता ने बताया कि धात्री एंव गर्भवती महिलाओं को शिविर के मध्य से जांच सुविधा मिलेगा। जीविका अपने समुदायिक क्षेत्र में तेजी से विस्तार कर रहा है। वही उन्होंने कहा कि जीविका मूल रूप से जीविकोपार्जन की दिशा में काम करती है परन्तु यह शास्वत सच्चाई है कि जब तक समाज स्वस्थ नहीं रहेगा जीविकोपार्जन के उद्देश्य को प्राप्त नहीं किया जा सकता है। प्रशिक्षण में एम् आर पी धर्मेन्द्र कुमार एवं मुकेश कुमार यादव का विशेष योगदान रहा।

यह भी पढ़े

मिश्र बतरहां के सीएसपी में हुई लाखों की लूट; भागते हुए अपराधियों ने दो लोगों को मारी गोली

पहले बुरी तरह से पीटा फिर चाकुओं से गोदकर  महिला को किया घायल

भारत के चर्चित कैशकांड जहाँ मिले है अरबों के नोट!

राजकीय रेल पुलिस,  उत्कृष्ट कार्य करने वाले 06 पुलिस पदाधिकारी पुरस्कृत करेगा

सिसवन की खबरें : पंचायत उपचुनाव के पहले दिन एक नामांकन नहीं हुए

धीरज साहू के पास से 500 करोड़ से अधिक कैश होने का अनुमान है,कैसे?

पंचायत  आशीर्वाद समारोह में युवा नेता ने सैकड़ो असहाय महिला पुरुषों के बीच शॉल गमछा वितरित किया

विष्णुदेव साय को मिली छत्तीसगढ़ की कमान,कैसे?

छत्तीसगढ़ में बड़ा बदलाव, विष्णुदेव साय होंगे नए मुख्यमंत्री

सहकारिता के क्षेत्र में अन्‍न भंडारण योजना क्यों आवश्यक है?

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!