सीवान पुलिस ने चोरी की 14 मोटरसाइकिलो के साथ चार 4 अपराधकर्मी को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के असांव पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर असांव पोखरा स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास 22 फरवरी की शाम को 7 बजे चोरी की बाईक खरीद बिक्री करने के लिए दो मोटरसाइकिल के साथ चार लोग खड़े थे.जो पुलिस जीप देखकर भागने लगे।पुलिस जवानों की मदद से पकड़ लिया गया।पूछताछ के दरम्यान पकड़ाए व्यक्तियों ने बताया कि दोनो गाड़ी चोरी की है.
और भी चोरी की बाईक रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के खुंझवा निवासी राजन कुमार राम के घर पर है,तत्पश्चात राजन कुमार राम के करकटनुमा बथान से और 12 मोटरसाइकिले बरामद की गई।दर्जन भर की संख्या में एक गांव और एक घर से चोरी की बाईक बरामद होने की बात से हड़कंप मच गया.राजन कुमार राम एक बाईक मिस्त्री है जो घर से फरार है।
गिरफ्तार चार अपराधकर्मी प्रिंस यादव व रामबचन राम दोनो आसांव थानाक्षेत्र के डेहूरा निवासी, आबिद अनवर हुसैन पचरुखी थानाक्षेत्र के मंदरापाली निवासी और चौथा बिनोद कुमार राम खुंझवा निवासी है।
पुलिस को मिली इस बड़ी सफलता से जिले के करीब आधा दर्जन थानाक्षेत्रो में बाईक चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद लोग लगा रहे है।
यह भी पढ़े
दुकान बंद कर घर लौट रहे स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या
राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम- जिला स्तरीय तंबाकू नियंत्रण समन्वय समिति की बैठक आयोजित
2.5 लाख की लूट:सीवान में बदमाशों ने सीएसपी संचालक से की लूटपाट