सीवान पुलिस ने बड़े चोर गिरोह का किया गिरफ्ताार, कई मामलों का हुआ उद्भेदन
श्रीनारद मीडिया, मनीष कुमार, सीवान (बिहार):
सीवान एसपी डा अभिनव कुमार के निर्देशन में गठित टीम ने एक- एक कर कुल 8 चोरों को धर दबोचा है। जिसके पास से भारी मात्रा में कपड़े, मोबाइल एवं हथियार बरामद किए गए है। बुधवार को प्रेसवार्ता में एसपी ने जानकारी देते हुए कहा कि पकड़े गए चोरों में एक महिला भी शामिल है। 5 जून की रात्रि ऑटो से रेलवे स्टेशन से बस स्टैंड जा रहे यात्री को बबन पान भंडार के समीप पिस्तौल का भय दिखाकर लूट की घटना को अंजाम दिया था। जबकि दूसरी घटना 15 मई को दाहा नदी पुल के समीप स्थित शोरूम में चोरी हुई थी। जिसमें सीसीटीवी में एक महिला दिख रही थी। इन दोनों घटनाओं में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी शहर के अलग अलग क्षेत्रो से की गई है। जबकि कुछ मामलों में अभी भी कार्यवाई चल रही है।
.लूट कांड में नगर थाना क्षेत्र के शांति वटवृक्ष, डीएवी मोड़ व संतोषी माता मंदिर से दक्षिण से पांच अपराधियो समेत हथियार एवं गोली बरामद की गई है। गिरफ्तार अपराधी की पहचान नवलपुर निवासी स्वर्गीय नूरुद्दीन मियां के पुत्र सोनू मियां, शेख मुहल्ला निवासी निजामुद्दीन अहमद के पुत्र जुल्फीकार अहमद, फाजिल खान के पुत्र ग्यासुदीन खान, स्वर्गीय नसीम शेख के पुत्र वसीम शेख व जुड़कन निवासी फूल हसन के पुत्र मोहम्मद भोला है। बरामद की गई सामानों में एक देसी पिस्टल, दो गोली, एक देसी कट्टा, दो मोबाइल, दो एटीएम कार्ड, लूटा गया बैग, एक आधार कार्ड है। गिरफ्तार सोनू मियां 2012 से ही अपराधिक घटना को अंजाम देते आया है। जबकि नगर थाना में तीन तो मुफस्सिल थाना में एक केस दर्ज है।
.शोरूम में हुई चोरी की मामला में चोरो की गिरफ्तारी
नगर थाना क्षेत्र के दहा नदी पुल के समीप 15 मई को चोरो ने बारह लाख की समान की चोरी की थी। जिसमें 3 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तारी की पहचान में शामिल एक महिला जो जुड़कन गांव निवासी फूल हसन की पुत्री साहिबा खातून, गुड्डू मियां के पुत्र नाडु व छोटे मियां के पुत्र राजा बाबू शामिल है। चोरी की गई कपड़ा, कॉस्मेटिक सामान बरामद की गई है। पुलिस अधीक्षक डॉ अभिनव कुमार ने बताया कि इधर कई दिनों से चोरी की छिटपुट घटनाओं से लोग परेशान थे। इस गिरोह के पकड़े जाने से एक अहम सुराग मिला है। पूछताछ कर अन्य अपराधी तक भी पुलिस अपनी जाल बिछाएगी। जनता की सेवा में पुलिस सदैव तत्पर है। जिले को अपराधमुक्त बनाने को हम कृतसंकल्पित है बस जिलावासियों के अपेक्षित सहयोग की जरूरत है।
एसपी के नेतृत्व में बनाए गए टीम में शामिल नगर थानाध्यक्ष जयप्रकाश पण्डित, एएसआई पंकज कुमार ठाकुर, अजय कुमार, उज्जवल कुमार, सनी कुमार रजक समेत टाइगर मोबाइल की टीम शामिल है।
यह भी पढ़े
टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करने में जनप्रतिनिधियों का सहयोग जरूरी: डीएम
कल लगने वाला है साल का पहला सूर्यग्रहण, जानिए बिहार में क्या होगा इसका असर
चौदह माह से वेतन नहीं मिलने से आर्थिक तंगी का शिकार हो गया है परिचारी
नगर पंचायत कार्यालय के लिए जगह चयनित, बाजार क्षेत्र में सड़कों की हुई सफाई
चोरी की दो बाइक संग 4 युवक को मशरक पुलिस ने किया गिरफ्तार
धार्मिक एवं वैज्ञानिक दोनों दृष्टि से महत्वपूर्ण है बरगद पेड़, अक्षय वट है यह
हिट एप में इस जिले की उपलब्धि बेहतर, सूबे में चौथे स्थान प्राप्त किया
देर रात घर में घुसे मां के आशिक को बेटे ने देख लिया, इसके बाद…