सीवान पुलिस ने विक्की गोलीकांड में जीवन यादव को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, डा0 विजय कुमार पांडेय, सीवान (बिहार):
सीवान पुलिस ने रविवार की दोपहर जीवन यादव को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है। जीवन यादव पर मौलेश्री चौक निवासी विक्की यादव के पैर में गोली मारने का आरोप है। इस संबंध में पुलिस बयान जारी कर कहा कि रविवार की सुबह करीब 9:30 बजे मुफस्सिल थाना को सूचना प्राप्त हुई कि किसी व्यक्ति को गोली लगा है जो सदर अस्पताल में इलाजरत है।
उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस बल सदर अस्पताल पहुंची, जहां घायल व्यक्ति विक्की कुमार उम्र करीब 34 वर्ष पिता दिलीप कुमार ग्राम मल्लेश्वरी चौक थाना नगर जिला सिवान से पूछताछ की गई । पुलिस को दिये बयान में विक्की कुमार ने तीन व्यक्ति 1.जितेंद्र यादव 2.पप्पू यादव तथा 3.जीवन यादव को आरोपित किया है।
विक्की कुमार ने कहा है कि मुझे जेपी चौक से उठाकर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कंधवारा स्थित जीवन यादव के आवास पर लाया गया, जहां जमीनी विवाद को लेकर बहस हुईं एवं इसी क्रम में जीवन यादव ने गाली गलौज करते हुए अपने पास रखे पिस्टल से जान मारने की नियत से मुझे गोली मारी ।
विक्की यादव के पैर में लगी तथा वह बुरी तरह से जख्मी हो गया। पुलिस द्वारा प्राथमिक दर्ज कर जीवन यादव को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है । विधि व्यवस्था सामान्य है, अग्रिम कार्रवाई कि जा रही है।
यह भी पढ़े
स्वतंत्रता सेनानी मिथिला ओझा की प्रतिमा का सांसद सिग्रीवाल ने किया अनावरण
आप CM हैं Women Fashion Designer नहीं : तेजस्वी
गोधरा कांड मामले में सुप्रीम कोर्ट में अंतिम सुनवाई 13 फरवरी को
मौनी अमावस्या के दिन क्यों रखा जाता है मौन व्रत?
जमीन और ईंट भट्ठा विवाद में दी चचेरे भाई की हत्या की सुपारी; तीन गिरफ्तार, मुख्य अपराधी फरार
पेट्रोल पंप कर्मियों के साथ मारपीट मामले में 5 गिरफ्तार