सीवान पुलिस ने मुखिया के घर से तीन अपराधियों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार
हुसैनगंज प्रखंड के बघौनी पंचायत के मुखिया के घर से गिरफ्तार हुए अपराधी
कुख्यात अपराधी स्व० विश्वकर्मा बीन की पत्नी ज्योति देवी है मुखिया
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान(बिहार)
सीवान में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने मुखिया के घर से तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। तीनों अपराधी मुखिया ज्योति देवी के घर पर बैठकर किसी लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने तीन अपराधियों के पास से 2 पिस्टल,एक देशी कट्टा और 7 जिंदा कारतूस बरामद किया है।हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बघौनी गांव के मुखिया ज्योति देवी के घर से तीनों अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है।
मुखिया ज्योति देवी का पति स्वर्गीय विश्वकर्मा बीन कुख्यात अपराधी रहा है। जिसकी अपराधियों ने ही निर्मम हत्या कर दी थी। इसकी जानकारी एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने प्रेस वार्ता कर दी है। एसपी ने बताया कि हुसैनगंज थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बघौनी के मुखिया के घर पर कुछ बाहर के अपराधी इकट्ठे हुए हैं जो किसी बड़ी घटना को अंजाम दिए जाने की योजना बना रहे हैं।
जिसके बाद एक विशेष टीम का गठन कर मुखिया ज्योति देवी के घर पर छापेमारी किया गया। छापेमारी के दौरान तीनों अपराधी मुखिया के घर से निकलकर भागने लगे। जिसे पुलिस टीम ने दौड़ाकर पकड़ लिया। पुलिस ने तीनों अपराधियों की जब तलाशी ली तो हथियार और कारतूस बरामद किया गया। पुलिस ने जब इन लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि तीनों अपराधी मुखिया के घर पर बैठकर किसी लूट की घटना को अंजाम दिए जाने की योजना बना रहे थे। गिरफ्तार अपराधियों में एक अपराधी अंगद मिश्रा गंभीर रूप से जख्मी है।
जिसने पुलिस के सामने स्वीकार किया है कि करीब 10 दिन पूर्व गोपालपुर सोनी रोड में मोटरसाइकिल लूटने के क्रम में अपने साथियों के द्वारा फायर किए गए गोली से वह जख्मी हो गया था। गिरफ्तार दो अपराधियों का लंबा अपराधिक इतिहास रहा है। दोनों पर अलग अलग थाना क्षेत्रों में कई कांड दर्ज है।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान सराय ओपी थाना क्षेत्र के मखदूम सराय मोहल्ला निवासी बालदेव प्रसाद के पुत्र विक्रमजीत गुप्ता उर्फ झींगना, पचरुखी थाना क्षेत्र के हरदिया गांव निवासी सुभाष मिश्रा के पुत्र अंगद मिश्रा और आंदर थाना क्षेत्र के बरौली गांव निवासी स्वर्गीय जयप्रकाश प्रसाद के पुत्र अजीत कुमार उर्फ अमर के रूप में हुई है।गिरफ्तार अपराधीकर्मी सीवान जिले सहित सीमावर्ती जिले में भी अन्य कई कांडों में संलिप्त रहे हैं जिसको लेकर पुलिस इनकी अपराधिक कुंडली खंगाल रही है।
यह भी पढ़े
मांझी इंटर कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो० हरेंद्र सिन्हा का निधन
बिहार के पांच सीनियर IAS अफसर ट्रेनिंग में जायेंगे मसूरी
स्वतंत्रता सेनानी स्व रघुबीर सिंह की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम को लेकर हुई बैठक