सिवान पुलिस ने बंधन बैंक कर्मी को गोली मार हत्या कर लूट मामले का किया उदभेदन
हथियार समेत अपराधी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सिवान जिला के पचरुखी थाना अंतर्गत दिनांक- 26.07.2023 को दो मोटर साईकिल सवार अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा बंधन बैंक, शाखा पंचरुखी के कर्मी अजय कुमार बैठा उम्र करीब 24 वर्ष पिता फागु बैठा, साकिन करिंगा कोठी थाना मुफ्फसिल, जिला सारण (छपरा) को चाँदपुर गाँव से पूरब ग्रामीण सड़क पर समय करीब 12:30 बजे गोली मार कर हत्या कर नगद रूपया टैब मोबाईल आदि लूट लिया गया था।
इस घटना के संबंध में पचरूखी थाना में कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया तथा कांड के उद्भेदन एवं अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी तथा लूटे गए रूपये की बरामदगी हेतू अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों द्वारा तकनिकी शाखा के सहयोग से अनुसंधान करते हुए एक सप्ताह के अन्दर कांड का उद्भेदन करते हुए घटना में संलिप्त दो अपराधकर्मियों को अवैध अग्नेयास्त्र, गोली, नगद रूपया एवं मोबाईल के साथ गिरफ्तार कया गया है।
गिरफ्तार अपराधकर्मियों ने अपने 04 अन्य साथियों के सहयोग से इस घटना को कारित करने में अपनी-अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है। फिरार अभियुक्क्तों की गिरफ्तारी एवं लूटे गए अन्य समानों की बरामदगी हेतू छापामारी की जा रही है। कांड अनुसंधान अन्तर्गत है ।
गिरफ्तार अपराधकर्मी का नाम एवं पता:-
01. सोनू कुमार सिंह पिता शेषनाथ सिंह साकिन खम्हाैरा थाना दरौंदा जिला सिवान। 02. सोनू कुमार सिंह पिता स्व० वशिष्ठ सिंह साकिन खम्हौरा थाना दरौंदा जिला सिवान। बरामदगी:- देशी कट्टा -01, कारतुस 03 नगद-6000/ रू. काला रंग का पिटू बैग-01 मोबाईल- 01
यह भी पढ़े
सीवान के गुठनी में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
भारत में तंबाकू की खपत को लेकर क्या तर्क है?
भारत में औपचारिक रोज़गार की स्थिति क्या है?
मुजफ्फरपुर पहुंचे DGP आर एस भट्टी:बढ़ते अपराध पर की समीक्षा बैठक
सर्वे से जब कोई नुकसान नहीं होना तो दिक्कत नहीं होनी चाहिए-सुप्रीम कोर्ट
मशरक में गैस लिक करने से युवती झुलसीं, रेफर