सीवान पुलिस ने  कार लूट कांंडका किया  खुलासा, लूटी गई गाड़ी, हथियार और कैश के साथ पांच अपराधी गिरफ्तार

सीवान पुलिस ने  कार लूट कांंडका किया  खुलासा, लूटी गई गाड़ी, हथियार और कैश के साथ पांच अपराधी गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार:

सीवान: सीवान में बीते 28 जनवरी की रात हथियार के बल पर चार पहिया वाहन लूट मामले में सीवान पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. घटना में शामिल पांच अपराधियों को साजिश रचते समय पुलिस ने हुए धर दबोचा. गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूटी गई कार के साथ-साथ अवैध हथियार व गोलियां भी बरामद की गई हैं. इन अपराधियों के खिलाफ छपरा (Chhapra), सीवान (Siwan) और गोपालगंज (Gopalganj) में कई मामले दर्ज हैं. पुलिस को कई मामलों में इन अपराधियों की तलाश थी.

छपरा, सिवान और गोपालगंज के थानों में दर्ज हैं मामले

सीवान के एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर भगवानपुर थाने के हसनपुरा में नागमणि सिंह के जूस कॉर्नर के पास महराजगंज एसडीपीओ पोलस्त कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई. इस दौरान पांच अपराधियों को अपराध की साजिश रचते गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि इन अपराधियों के खिलाफ छपरा, सीवान और गोपालगंज के कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस सभी मामलों की जांच कर रही है.

दो दिन पहले ही हुई थी कार की लूट

सीवान के एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से पिस्टल, चार गोलियां, छह हजार रुपये, लूटी गई कार, लूटे गए एटीएम कार्ड, आठ मोबाइल और चाकू बरामद किया गया है. गौरतलब हो कि बीते शनिवार की रात मशरक की तरफ से सीवान की ओर जा रही कार में सवार तीन लोगों से मलमलिया ओवरब्रिज के नजदीक पांच अपराधियों ने सफेद रंग की इनोवा कार से पीछा करके हथियार के बल पर कार सहित मोबाइल, 16 हजार रुपये और एटीएम कार्ड व कागजात लूट लिए थे. इस घटना की प्राथमिकी भगवानपुर थाने में दर्ज कराई गई थी. इसके बाद मामले के खुलासे के महराजगंज एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित कर मामले की जांच शुरू कर दी गई थी. इसी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर मामले का खुलासा कर ​दिया.

यह भी पढ़े

शिक्षक की विदाई समारोह में भावुक हुआ विद्यालय परिवार

ई0 शंकर चौधरी  के 6 वीं पूण्‍यतिथि पर चार दिवसीय नि:शुल्‍क चिकित्‍सा शिविर का हुआ शुभारंभ

किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी में बड़हरिया के किसानों ने लगाये स्टाल

दो दिवसीय जिलास्तरीय किसान मेला आयोजित

Leave a Reply

error: Content is protected !!