सीवान पुलिस सोती रही और बन्द घर से चोर ले गये लाखों की समान‚ सूचना के घण्टों बाद पहुंची पुलिस
सुशासन बाबू के पुलिस की कार्यशैली से आमजनों में है काफी नाराजगी.लोगो ने दी महाजंगल राज की संज्ञा
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले की पुलिस सोती रही और चोर एक बन्द घर से लाखों की चोरी कर गए.रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र एवं एम एच नगर थानाक्षेत्र के गोपिपतियांव गांव निवासी बिरेन्द्र सिंह के बन्द मकान से 20 या 21 जनवरी की रात को छत पर चढ़कर सीढ़ी वाले कमरे से करकट को हटाकर
घर मे घुसे चोरो ने करीब 10 लाख रुपए की सम्पति चोरी कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
उक्त मकान में चोरी होने के जानकारी पड़ोसियों को 24 जनवरी दिन सोमवार को सुबह में लगी.स्थानीय पुलिस को चोरी की सूचना देने के घण्टो
बाद पुलिस के पहुचने पर स्थानीय लोगो मे काफी नाराजगी देखी गई।बता दे कि गृहस्वामी इलाज कराने हेतु गुजरात प्रदेश के सूरत गए हुए है।
सुशासन बाबू की पुलिस की कार्यशैली से बिहार वासियो में काफी नाराजगी हैं.गोपिपतियांव गांव के लोगो ने वर्तमान हालात को महाजंगलराज की संज्ञा दे रहे है।
यह भी पढ़े
कॉमरेड रामलक्ष्ण साह का श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
अमनौर में पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की 98 वीं जयंती श्रद्धापूर्वक मनायी गयी
सारण जिले के पानापुर में 216 घंटे का अखंड शिवयाम हुआ प्रारंभ
वॉलीबॉल टूर्नामेंट में हुस्सेपुर ने कुसौधी को 5-2 से हराकर ट्रॉफी पर जमाया कब्जा