Siwan: बिहार किसान कांग्रेस महासचिव के व्हाट्सएप को किया रिपोर्ट
वर्चुअल मीटिंग के दौरान बंद हुआ व्हाट्सएप
संगठन को मजबूत करने की दिशा में था एक्टिव, जिसको लेकर व्हाट्सएप कराया गया बंद: महासचिव
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, सीवान (बिहार)
किसान कांग्रेस की वर्चुअल मिटिंग का आयोजन 13 जून दिन सोमवार को राजकुमार शर्मा के अध्यक्षता में हुआ। मीटिंग में झारखंड के राज्य प्रभारी, ओड़िसा के किसान कांग्रेस राज्य प्रभारी, बिहार किसान कांग्रेस के महासचिव अजित उपाध्याय, सीवान किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार तिवारी एवं विभिन्न जिलों के जिला प्रभारीयों ने भाग लिया। बैठक में बिहार किसान कांग्रेस को मजबूत करने एवं संगठन को मजबूत करने का निर्देश वरीय पदाधिकारियों द्वारा दिया गया। बैठक के दौरान ही बिहार किसान कांग्रेस के महसचिव अजित उपाध्याय के व्हाट्सएप को रिपोर्ट कर दिया गया।
ग्रुप का संचालन अजीत उपाध्याय ही कर रहे थे और वीसी का संचालन भी अजीत उपाध्याय के द्वारा ही हो रहा था। उपाध्याय ने बताया कि व्हाट्सएप के माध्यम से एक साथ आठ लोगो को जोड़कर बिहार में किसान कांग्रेस को मजबूत करने का काम कर रहे थे। वीसी चल रहा था उसी दरम्यान मेरे व्हाट्सएप को रिपोर्ट करके बैन करवा दिया गया। उन्होंने बताया की सोशल मीडिया पर अब अपनी बात रखना एवम् पार्टी की मजबूती पर काम करना भी लोगों को रास नहीं आ रहा है। हमलोग किसान कांग्रेस को बिहार में खड़ा करने का काम कर रहे है लेकिन कुछ लोगो को हमारा काम हजम नहीं हो रहा है जिसके कारण आज मेरे व्हाट्सएप को बैन करा दिया गया।
यह भी पढ़े
चिराग के बंगले में दरार:पांच सांसदों ने चिराग से अलग होकर पशुपतिनाथ पारस को माना नेता
निकाह पढ़ने में अटका दूल्हा, पैनकार्ड से खुली मजहब की पोल तो बारातियों को थाने उठा ले गई पुलिस
मनोज बाजपेयी पहुंचे पश्चिम चंपारण, बोले- पिछले दो साल से मिस कर रहा था अपना गांव
पश्चिम चंपारण में किशोरी से एक-एक कर पांच दोस्तों ने किया दुराचार, वीडियो बना कर दिया वायरल