सीवान निवासी व इंदौर के पहले पुलिस कमिश्नर को मिला राष्ट्रपति पुलिस पदक
रघुनाथपुर बाजार निवासी हैं इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
बिहार के सीवान निवासी व मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के पहले पुलिस कमिश्नर (आयुक्त) हरिनारायणचारी मिश्र को सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा। पुलिस सेवा में उनके सराहनीय कार्यों के लिए ये सम्मान दिया जाएगा।
बतौर आईपीएस श्री मिश्रा इंदौर से ही एसडीओपी के रूप में सेवाएं शुरू की थी। बाद में वे दो बार इंदौर के ही डीआईजी फिर आईजी व पहले पुलिस कमिश्नर बने हैं। बेहतर कार्यों को देखते हुए हरिनारायाणचारी मिश्र को इस सम्मान के लिए चुना गया है। इसकी सूचना मिलने के बाद जिले भर में जश्न का माहौल है।
जिले के रघुनाथपुर बाजार निवासी हरिनारायणचारी मिश्रा को सोशल मीडिया के माध्यम से उनके शुभचिंतको व चाहने वालो द्वारा लगातार बधाइयां और शुभकामनाएं देने का तांता लगा है।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें ः गलत नियत से घर में घुसने से रोकने के विवाद में जमकर मारपीट,तीन घायल
भारत बना दुनिया में ककड़ी और खीरे का सबसे बड़ा निर्यातक
संघीय भारत के समक्ष चुनौतियाँ क्या है?
भगवानपुर हाट की खबरें ः राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर दिलाई गई शपथ