Siwan: बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष 21 को पहुंचेंगे गोपालगंज
“प्रमंडलीय शिक्षक प्रतिनिधि संवाद कार्यक्रम” में शिक्षक प्रतिनिधियों के साथ करेंगे बैठक
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, सीवान (बिहार)
बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ सीवान के जिला संयोजक विनोद कुमार सिंह उर्फ बुलेट सिंह ने बताया कि संघ के प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल सिंह व प्रदेश महासचिव रामचंद्र राय तथा प्रदेश सचिव विपिन बिहारी भारती “प्रमंडलीय शिक्षक प्रतिनिधि संवाद कार्यक्रम” में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में 21 मार्च को सारण प्रमंडल की धरती पर पहुंच रहे हैं। इस कार्यक्रम में प्रमंडल के तीनों जिलों के प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक के सभी संघीय पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम का आयोजन खुशी मैरिज हॉल थावें में दिन के 11 बजे से होगा।
जिला संयोजक ने बताया कि विगत 2 वर्षों से सीवान और गोपालगंज जिलों में सफलतम संचालित संयोजक मंडल कमेटी व प्रखंडों में भी चल रहे संयोजक मंडल कमेटी को स्थाई औपचारिक कमेटी घोषित करने का प्रस्ताव गत दिनों राज्य स्तरीय बैठक में पारित हुआ है। जिसके आलोक में उक्त पदाधिकारी गण का आगमन निर्धारित हुआ है। उन्होंने पूरे प्रमंडल के शिक्षक/शिक्षिकाओं से अनुरोध किया है कि इस बैठक में शामिल होकर बैठक को सफल बनाएं।
यह भी पढ़े
Raghunathpur: पर्यावरण संतुलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है गौरैया
प्रदेश सरकार गूंगी और बहरी है : अवध बिहारी चौधरी
बेटी की शादी के लिए लूट लिया था नवादा का बैंक, दामाद को दहेज में दी बाइक और आभूषण
पहले बड़े भाई ने जबरदस्ती की और फिर किया निकाह, बाद में छोटे ने भाई ने बनाया हवस का शिकार
इमारत-ए-शरिया के नाजिम के खिलाफ शिकायत, महिला बोली- कमरे का दरवाजा बंद कर की जबर्दस्ती
प्यार के जाल में फांसकर युवक ने यौनशोषण किया, बाद बिजनेस के नाम पर लाखों रुपये और जेवरात भी ऐंठ लिए