सीवान की अनन्या सृष्टि ने प्रथम प्रयास में ही जेआरएफ एण्ड असिस्टेंट प्रोफ़ेसर की परीक्षा उत्तीर्ण किया
माॅं जहाॅं मूक-बधिर हैं, पिता अपने पैरों से है लाचार
बीएचयू में पीजी प्रीवियस ईयर की छात्रा है अनन्या सृष्टि
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
महावीरी सरस्वती शिशु मंदिर, महावीर पुरम् से प्रारम्भिक शिक्षा प्राप्त जवाहर नवोदय विद्यालय, सीवान से आई. एससी. में प्रथम स्थान पाने वाली अनन्या सृष्टि ग्रेजुएशन करने बीएचयू पहुॅंची और अभी वहीं पीजी प्रीवियस ईयर की छात्रा है। खुशी की बात यह है कि उसने प्रथम प्रयास में ही जेआरएफ एण्ड असिस्टेंट प्रोफ़ेसर की परीक्षा में उत्तीर्णता प्राप्त की है।
बात तब और महत्वपूर्ण हो जाती है कि सीमित संसाधनों के बावजूद विद्यार्थी ऋण योजना की मदद से यहाॅं तक पहुॅंचने वाली अनन्या सृष्टि एक दिव्यांग माता-पिता की संतति है। माॅं कंचन कुमारी जहाॅं मूक-बधिर हैं, पिता अखिलेश कुमार मिश्र अपने पैरों से लाचार।

पेशे से शिक्षक रहे श्री मिश्र विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों से जुड़े रहें हैं और अपनी तीखी व पैनी लेखनी के लिए मशहूर हैं। अपनी बेटी की इस उपलब्धि पर उनका कहना है कि इसका सारा श्रेय उसके कठिन लग्न, परिश्रम व उसकी तेजस्विता को जाता है। इसमें हमारी कोई भूमिका नहीं। वहीं अनन्या सृष्टि इसे अपने पिता की ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा व दृढ़ इच्छाशक्ति का प्रतिदान मानती है। फिर, कहती हैं कि ये महावीरी के वीरेन्द्र आचार्य जी, नवोदय विद्यालय, सीवान के गुरूजनों विशेष कर प्रीतेश रंजन राजुल और प्रदीप मिश्रा के साथ बीएचयू की प्रोफेसर डॉक्टर सीमा रानी और बाबा विश्वनाथ की कृपा एवं आशीर्वाद का फल है। उन्हें नमन करती है और फिर भावुक हो जाती है।

मूलत: सारण जिले के रिविलगंज प्रखण्डान्तर्गत राघोपुर गाॅंव के निवासी श्री मिश्र की कर्मभूमि सीवान ही रही है।
अनन्या सृष्टि की इस उपलब्धि से पूरे परिवार में खुशी की लहर है। उसकी दादी, नानी, माॅं, बड़ी माॅं, बड़े पिताजी प्रभात कुमार मिश्र, मौसी निलांजना त्रिपाठी व भाई अभिषेक-हृषीकेश, बहन अंजली-सौम्या तथा सभी सगे-सम्बन्धी और श्री मिश्र की मित्र-मण्डली के लोग हर्षोल्लास से झूम उठे हैं।
संस्कार भारती के प्रांतीय उपाध्यक्ष ‘जादूगर विजय’ के संज्ञान में जैसे ही यह उपलब्धि आयी, उन्होंने वहाॅं उपस्थित सभी को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इज़हार किया और बिटिया को बधाई व शुभकामनाऍं दी। इसके साथ ही श्रीनारद मीडिया के ब्यूरो चीफ राकेश कुमार तिवारी व राजेश पाण्डेय, शंखनाद के नवीन सिंह परमार, प्रभात खबर के वाल्मीकि तिवारी व मनीष गिरि, डाॅ. शिवाकांत उपाध्याय, कौशलेंद्र प्रताप, अमित कुमार ‘मुन्नू’, श्री प्रकाश यादव, शिक्षक साथी अच्छेलाल गुप्ता, राजेश यादव, रत्नेश कुमार मणि, पवन कुमार, निशा कुमारी, संगीता सिंह, जैसे अनेक हितैषियों ने दूरभाष पर अपनी हार्दिक बधाई व शुभकामनाऍं दी। देर रात तक यह सिलसिला चलता रहा।
यह भी पढ़े
जरूरत पड़ी तो LoC पार करेंगे-राजनाथ सिंह
बिजली का ट्रांसफार्मर की चोरी, ग्रामीणों ने चोरों की चोरी करते बनाया वीडियो
भारत में महिला आयोगों की क्या प्रभावशीलता है?