सीवान के अर्पित आदित्य का ग्लोबल ब्रांडेड साफ्टवेयर अमेरिकी कंपनी में 54 लाख रुपये के पैकेज पर हुआ चयन

सीवान के अर्पित आदित्य का ग्लोबल ब्रांडेड साफ्टवेयर अमेरिकी कंपनी में 54 लाख रुपये के पैकेज पर हुआ चयन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, अमित पांडेय, दरौली, सीवान (बिहार):

बिहार के सीवान जिला के दरौली प्रखंड  क्षेत्र के कृष्णपाली निवासी  अभिषेक कुमार सिंह माता अर्चना सिंह के बीस वर्षीय पुत्र अर्पित आदित्य ग्लोबल ब्रांडेड सॉफ्टवेयर कमवाल्यूट जैसी प्रतिष्ठित अमेरिकी कंपनी में शानदार अवसर मिला । इस खबर से क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है। लोगों ने गर्व का अनुभव किया।

गांव समाज सहित जिले के लिए भी यह महत्वपूर्ण उपलब्धि है। युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए यह प्रेरणा का स्रोत बनेगा। विजयवाड़ा में वेल्लोर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में कंप्यूटर साइंस स्पेशलाइजेशन इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे अर्पित को कंपनी ने कैंपस सेलेक्शन किया।

इस दौरान पांच राउंड की इंटरव्यू हुई। सभी राउंड में अपनी प्रतिभा का सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन के पश्चात भारतीय रुपए में 54 लाख प्रति वर्ष के पैकेज पर उनका चयन हुआ। अर्पित को कमवल्यूट सॉफ्टवेयर कंपनी के भारत के चार प्रमुख केद्रों में से एक बेंगलुरु केंद्र पर सॉफ्टवेयर विकास एवं अनुसंधान के लिए सेलेक्ट किया गया है।

अवकाश प्राप्त शिक्षक कमलेश सिंह ने  अर्पित के करियर के लिए एक सुनहरा मौका बताया।  वहीं शिक्षक श्रीकांत सिंह ने कहा कि अर्पित की यह सफलता भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।माता-पिता का कहना है कि अर्पित के परिश्रम, दृढ़ता और अनुशासन का परिणाम है जो इसे सफलता के इस महत्वपूर्ण पड़ाव तक पहुंचाया है।

अर्पित ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता गुरुजनों एवं मार्गदर्शकों को दी। इस सफलता पर शुभकामना देने में रामाकांत सिंह, मिथिलेश कुमार, राजू सिंह, बड़कू सिंह तरुण कुमार सिंह, प्रीति कुमारी आदि रहें।

यह भी पढ़े

अररिया: बाइक चोरी के आरोपी युवक के गुप्तांग में डाला मिर्च पाउडर, एक गिरफ्तार

जहानाबाद श्रावणी मेला भगदड़ कांड में  SDM पर गिरी गाज, विभागीय कार्यवाही का आदेश

अब बैंक भी नही है सुरक्षित। गया में केनरा बैंक के लॉकर से 25 तोला सोना गायब

शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं त्यौहार: एसडीएम

आर्थिक तकनीकी की जानकारी प्रत्येक नागरिक की प्राथमिकता

Leave a Reply

error: Content is protected !!