कर्पूरी ठाकुर जन्म शताब्दी समारोह सह अति पिछड़ा सम्मेलन में सिवान की शानदार भागीदारी
जनसुराज बदलेगा बिहार का तस्वीर ।
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सभी प्रखंडों से शनिवार को जनसुराज अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के संस्थापक सदस्यों ने पटना बापू सभागार में शानदार भागीदारी निभाई। जिले के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के अनुमंडल अध्यक्ष नरसिंह चौहान ने कहा कि जनसुराज से ही बिहार का तस्वीर बदलेगा । उन्होंने बताया कि आज पटना के बापू सभागार में सिवान की अतिपिछड़ा वर्ग के जनसूराजी साथियों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया तथा जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर के अभियान को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया ।
जिला उपाध्यक्ष जय करण महतो ने कहा कि
जन नायक कर्पूरी ठाकुर जन्म शताब्दी समारोह सह अति पिछड़ा सम्मेल
जन नायक कर्पूरी ठाकुर के सपनों को साकार करने के संकल्प से जन सुराज आबद्ध है तथा वंचितों, दलितों, अल्पसंख्यकों, पिछड़ों,अति पिछड़ों और समाज के सभी वर्गों के गरीबों के उत्थान का जो सपना जन नायक कर्पूरी ठाकुर ने देखा था उसे पूरा करने के लिए जन सुराज के प्रणेता प्रशांत किशोर के प्रति हम सबों ने आस्था व्यक्त किया तथा सिवान जिला को जनसुराजी जिला बनाने का संकल्प लिया ।उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर जी बार- बार कहते रहे हैं कि महात्मा गांधी के विचारों और कर्पूरी ठाकुर के आदर्शों पर चलकर ही बिहार का विकास संभव है।परंतु
बिहार की सभी राजनीतिक पार्टियों ने कर्पूरी ठाकुर के नाम को बेचकर अपनी राजनीतिक दुकान चलायी पर किसी दल और नेता ने उनके आदर्शों को नहीं अपनाया और बिहार के गरीबों,अति पिछड़ों को अपनी किस्मत पर रोने के लिए छोड़ दिया। न तो उन्हें शिक्षित किया गया और ना ही उनके रोजगार की व्यवस्था की गई।
जिला अभियान समिति के संयोजक सह जिला पार्षद रामदुलार वर्मा ने कहा कि जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर के अथक प्रयास से बिहार की सत्ता ही नहीं ,अपितु व्यवस्था भी बदलेगी तथा अतिपिछड़ा समाज का वाजिब हक भी मिलेगा ।
इस मौके पर जनसुराज के जिला अध्यक्ष इंतेखाब अहमद,संगठन महासचिव राजीव रंजन पांडेय, जिला मुख्य प्रवक्ता कृष्ण कुमार सिंह,जिला प्रवक्ता डा शहनवाज आलम,महिला जिला अध्यक्ष माधुरी सिंह कुशवाहा, मुन्ना पांडेय, नंद जी राम,अशोक राम,अमित कुमार,अभिषेक कुशवाहा, अनिता आचार्य,पिंकी देवी सहित सभी प्रखंड से जनसुराजी साथी उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
सिधवलिया की खबरें : शिक्षा से ही मानव का होता है सर्वागीण विकास
डालमिया भारत फाउंडेशन ने बिहार के 900 से अधिक किसानों को बनाया सशक्त
मध्य पूर्व में आप जहां नजर उठाइएगा, ईरान को पाइएगा,कैसे?
मध्य पूर्व में आप जहां नजर उठाइएगा, ईरान को पाइएगा,कैसे?
डालमिया भारत फाउंडेशन ने बिहार के 900 से अधिक किसानों को बनाया सशक्त
ग्रामीण सड़कों के निर्माण में संवेदकों की भूमिका महत्वपूर्ण : मुख्य अभियंता
क्या विकसित भारत को निर्मित करने का मुख्य आधार शिक्षा ही है, कैसे?