सीवान के मत्स्य कृषक मनोज साहनी काे प्रधानमंत्री से मिलने का मिला निमंत्रण
श्रीनारद मीडिया, भगवानपुर हाट ( सिवान ) :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को क्षेत्र ही नही बल्कि मत्स्य पालन में अग्रणी रहने वाले प्रगतिशील मत्स्य कृषक मनोज साहनी अपनी पत्नी पूनम देवी के साथ दिल्ली में मिलेंगे । यह जानकारी मत्स्य कृषक मनोज साहनी
ने देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत प्रधानमंत्री से मिलने का कार्यक्रम सरकार द्वारा तय किया गया है । उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा पटना से दिल्ली जाने एवं दिल्ली से पटना आने के लिए हवाई जहाज का टिकट भेज दिया गया है ।
उन्होंने हवाई जहाज का टिकट दिखाते हुए कहा कि
14 अगस्त को वह पटना जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा से दिन के 12 बजकर 45 मिनट पर दिल्ली के लिए इंडिगो कंपनी के जहाज प्रस्थान करेंगे । 15 अगस्त को कार्यक्रम के
तहत प्रधानमंत्री से मत्स्य विभाग के अधिकारियों के अगुवाई में भेट होगी । उसी दिन शाम 6 बज कर 10 मिनट पर इंदिरा गांधी
अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा दिल्ली से पटना के लिए प्रस्थान करेंगे ।
उन्होंने कहा कि यह एक सुखद क्षण होगा । जब एक बिहारी युवा किसान के रूप में प्रधानमंत्री से भेट होगी एवं मत्स्य पालन पर चर्चा में भाग लेंगे । उन्होंने कहा कि वे प्रधानमंत्री के समक्ष मत्स्य पालकों की समस्या को रखेंगे ।
ज्ञात हो कि मनोज साहनी सिवान जिला के मत्स्य पालकों में अग्रणी है । उनके मत्स्य पालन केंद्र भगवानपुर के बहियरा चंवर
में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी वर्ष 2019 में आ चुके है ।
इससे पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सहित कई मंत्री भी पहुंच मनोज के कार्यों की सराहना कर चुके है । वर्तमान में मनोज 65 बिगहा जमीन पर 25 तालाब बना मत्स्य पालन कर रहे है । वह वैसे भूखंडों पर तालाब का निर्माण कराया है जो वर्षो से बेकार पड़े थे ।मनोज मत्स्य पालन के आलावा कुकुट पालन , पशु पालन , सब्जी की खेती तथा बागवानी भी करते है । दिल्ली से बुलावा आने पर मनोज को बधाई देने वालो मे कृषि विज्ञान केंद्र की वरीय वैज्ञानिक सह अध्यक्ष डॉ अनुराधा रंजन कुमारी , मत्स्य कृषक ललित मोहन , आदि ने बढ़ाई दी है ।
यह भी पढ़े
मशरक स्टेशन रोड से साइकिल चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद
समस्तीपुर पुलिस ने सुजीत कुमार चौधरी हत्याकांड का किया खुलासा
नालंदा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 8 साइबर ठग को किया गिरफ्तार
पटना में 51 जगहों पर इमरजेंसी कॉल बॉक्स लगायें गये
बड़हरिया: रात्रि प्रहरियों का दो साल से नहीं मिला वेतन
रोड पर सब्जी बेचने वाले एक शख्स के अकाउंट में 172 करोड़ 81 लाख 59 हजार रुपये
संघवाद पर संसद संशोधन नहीं कर सकती है-पूर्व प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई
क्या मणिपुर में अफीम की खेती भी मुख्य कारण है?
अंगदान को बढ़ावा देने की क्यों आवश्यकता है?
ग्रामीण भारत में प्राथमिक शिक्षा की क्या स्थिति है?