सीवान के ग्रैपलिंग खिलाड़ियों ने धमाकेदार जीत के साथ राष्ट्रीय ग्रैपलिंग खेल 2022 में 8 स्वर्ण और 1 रजत पदक जीता
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
15वी राष्ट्रीय ग्रैपलिंग चैंपियनशिप में बिहार प्रदेश का लोहा मनवाया बिगत लगातार 9 सालो से लगातार बिहार टीम के तरफ से सिवान जिला के खिलाड़ियों ने सर्वाधिक स्वर्ण पदक जीता है।
दिनांक 18/08/2022से 21/08/2022 तक आयोजित हरियाणा के सोनोपत के ऋषिकुल विद्यापीठ के इंदौर स्टेडियम में आयोजित हुआ था जिसमे बिहार के खिलाड़ियों ने कुल 23 स्वर्ण पदक 10 रजत पदक 7 कांस्य पदक जीता है।
जिसमे सिवान ग्रैपलिंग संघ के खिलाड़ियों ने अलग अलग के खिलाड़ियों के साथ जबर्दस्त मुकाबला करते हुए कुल 8 स्वर्ण और 1 रजत पदक जीता है सिवान के संयुक्त राज सिंह ने 2 स्वर्ण पदक जीता ।
हरियाणा के खिलाड़ी को नाकाउट किया और केरल के खिलाड़ी के साथ 8-2 से जीत हासिल की बंगाल की खिलाड़ी को 30 सेकेंड में धूल चटा कर अपने भर वर्ग में विजेता घोषित हुए ।
वही अर्पित राज ने भी गि और नी-गी दोनो इवेंट में 2 स्वर्ण पदक जीता इनके प्रतिद्वंदी खिलाड़ी तमिलनाडु 10-4 से आसाम के खिलाड़ी को 5-2 से एवम केरल के खिलाड़ी को नाकआउट कर इस खेल में विजेता घोषित हुए ।
विकाश कुमार ने नी – गी में स्वर्ण पदक जीता इनके प्रतिद्वंदी महाराष्ट्र के खिलाड़ी 5-2 से केरल के खिलाड़ी 8-3 से और राजस्थान के खिलाड़ी को नाकआउट कर इस खेल में विजेता घोषित हुए।
वही मिनी कुमारी ने गी और नी- गी में 2 स्वर्ण पदक जीता इनके प्रतिद्वंदी खिलाड़ी केरल को 5-0 से महाराष्ट्र के खिलाड़ी को नाकआउट किया हरियाणा के खिलाड़ी को 8-2 से और बंगाल की खिलाड़ी को नाकआउट कर विजेता घोषित हुई ।
वही कविता कुमारी ने गी में गोल्ड और नी-गि में सिल्वर मेडल जीता इनके प्रतिद्वंदी हरियाणा के खिलाड़ी को 8-0 से तमिलनाडु की खिलाड़ी को 9-2 से और महाराष्ट्र की खिलाड़ी को 5-0 तथा बंगाल की खिलाड़ी को नाकआउट कर विजेता घोषित हुई ।
इसकी सूचना मिलते ही सिवान जिला ग्रैपलिंग संघ के पदाधिकारियों ने खुशी जाहिर करते हुए सभी खिलाड़ी एवम टीम कोच को बधाई एवम शुभकामना दी जिले के सभी लोगो ने खुशी जाहिर करते हुए खिलाड़ियों की अभिनंदन की आज मंगलवार को शाम 6 बजे सभी खिलाड़ी सिवान रेलवे स्टेशन पर उतरेंगे, जहां उनका भव्य स्वागत होगा।
यह भी पढ़े
अबुधाबी (यूएई ) मे जन्माष्टमी की धूम- भोजपुरिया परिवार हुआ सम्मिलित
व्यापार मंडल चुनाव हेतु नामांकन की प्रक्रिया संपन्न
गणिकाओं के चौखट की माटी से देवी दुर्गा मूर्तियों का निर्माण क्यों होता है?
आफत बन रहा है बिगड़ा हुआ मौसम,क्यों?
तहखाने में चल रहा था सेक्स रैकेट, महिला समेत दो गिरफ्तार
सिपाही की नौकरी लगते ही शादी से पलट गया लड़का, लड़की ने किया केस
पटना में शिक्षक कैंडिडेट्स पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, एडीएम ने एक को जमकर पीटा, मचा बवाल