सीवान के लाल डीएसपी अरूणोदय पांडेय को भ्रष्ट लोक सेवकों को रंगे हाथ पकड़ने पर मिला प्रशस्ति पत्र
श्रीनारद मीडिया‚ सेंट्रल डेस्कः
सीवान जिले के गाेरेयाकोठी प्रखंड के सैदपुरा गांव निवासी व बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरों पटना में डीएसपी (परिक्ष्यमान) पद पर पदस्थापित अरूणोदय पांडेय को एडीजी विजिलेंस सुनील कुमार झाा ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया हैǃ बताते चले कि यह सम्मान श्री पांडेय को लोक सेवकों द्वारा सरकारी दायित्व के निवर्हन के दौरान रिश्वत मांगे जाने पर एक वर्ष में 12 भ्रष्ट लोक सेवकों को रंगे हाथ गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय कार्य करने पर यह सम्मान दिया गया है।
एक वर्ष में किये गये उल्लेखनीय कार्य पर प्रशस्ति पत्र मिलने पर श्री पांडेय के घर के सदस्यों व सगे संबंधियों में खुशी का माहौल हैǃ उनके परिचित और सगे संंबंधी उनको फोन कर बधाई दे रहे हैंǃ श्रीनारद मीडिया परिवार के तरफ से श्री पांडेय को बधाई और ईश्वर से प्रार्थना है कि अपना दायित्व निर्वहन इसी प्रकार करते हुए अपना और अपने परिवार का नाम रौशन करते रहेंǃ
यह भी पढ़े
शांति समिति के बैठक में हुड़दंग एवं डी जे बजाने पर प्रतिबंध का लिया गया निर्णय
विधायक जी! राजनीति सेवा है, विलासिता नहीं,कैसे?
रूस यूक्रेन जंग में ओलेना जेलेंस्का की क्या है भूमिका?
सीवान सुपर लीग फुटबॉल फाइनल महामुकाबला में सीवान जीता
पंकज की हाहाकारी जीत से तड़प उठे षड्यंत्रकारी?
राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन को सफल बनाने में करें पूर्ण सहयोग – जिला जज
12 मार्च 1993 को सीरियल बम धमाकों से दहल गई थी मुंबई,कैसे?