सीवान के लाल पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्रा को मिला राष्ट्रपति पुलिस पदक
स्वतंत्रता दिवस समारोह में मध्य प्रदेश के सीएम ने मेधावी सेवा के लिए दिया पदक
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के रघुनाथपुर निवासी व इंदौर के पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्रा को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मेधावी सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया। उन्हें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में सम्मानित किया।
श्री मिश्रा अपने कार्यकाल के समय नक्सलियों के खिलाफ पुलिस का एक बड़ा अभियान चलाया था, जिसमें पुलिस को सफलता मिली थी और इसमें उनकी भूमिका की सराहना की गई थी।
पुलिस आयुक्त श्री मिश्रा 2010 में आंतरिक सुरक्षा पदक प्राप्त किया था। मिश्रा को पुलिस अधीक्षक के रूप में खंडवा में स्थानांतरित कर दिया गया और उन्होंने वहां भी उत्कृष्ट काम किया । खंडवा में सांप्रदायिक सदभाव बनाए रखने में कामयाब रहे और इंदिरा गांधी संप्रदाय सौहार्द पदक प्राप्त किया था।
दो बार डीआईजी इंदौर और दो बार आईजी इंदौर रह चुके मिश्रा को पहला कमीश्नर नियुक्त किया गया है। शहर में कुख्यात अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए राज्य सरकार ने उनकी सराहना की।
श्री मिश्रा के राष्ट्रपति पुलिस पदक मिलने में उनके गांव में खुशी का माहौल है। पदक प्राप्त होने पर उनके अनुज दामोदरचारी मिश्रा, रवि तिवारी, मुकुल द्विवेदी, परमात्मा यादव, जेपी पांडेय, राजेश पांडेय, डा0 अशोक प्रियंंबद, रंगनाथ उपाध्याय, डा0 विजय पांडेय, अनिल द्विवेदी, डा0 राकेश तिवारी आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है।
यह भी पढ़े
राष्ट्रीय ग्रैपलिंग चैंपियनशिप हरियाणा में सिवान के 5 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे
निकाली गयीं दो भव्य तिरंगा यात्राएं, वंदेमातरम से गुंजायमान हो उठा बड़हरिया
मारीशस के राष्ट्रपति सीवान के लाल कथावाचक पूज्य राजन जी महाराज को करेंगे सम्मानित
दुबई में भारत का स्वाधीनता दिवस का अमृत महोत्सव मना