सीवान के लाल प्रोफेसर ब्रजेश जेएनयू के प्रो वीसी हुए नियुक्‍त

सीवान के लाल प्रोफेसर ब्रजेश जेएनयू के प्रो वीसी हुए नियुक्‍त

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

आंदर प्रखंड के देवपुर गांव के रहने वाले है ब्रजेश कुमार पांडेय

विद्यार्थी जीवन में ही मेधावी रहे ब्रजेश ने देश में जिले का परचम लहराया

श्रीनारद मीडिया,  डॉ विजय कुमार पाण्डेय, सीवान (बिहार):

प्रख्यात शिक्षाविद् एवं राष्ट्रवादी विचारक प्रोफेसर ब्रजेश कुमार पांडेय को देश के प्रतिष्ठित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ( जेएनयू ) का प्रो. वी. सी.( उप कुलपति) नियुक्त किया गया है। अभी प्रो. ब्रजेश जेएनयू में संस्कृत एवम प्राच्य विद्या अध्ययन संस्थान के डीन के पद पर आसीन है।

इसके साथ साथ प्रो. ब्रजेश जेएनयू के कई प्रशासनिक दायित्वों जैसे एचआरडीसी डायरेक्टर, हिंदी माध्यम कार्यान्वयन निदेशालय के निदेशक पद को भी सुशोभित कर रहे हैं।अपने जीवन के 40 वर्षों के अध्यापन कार्य एवम अनुभव से वे अब भारतीय ज्ञान परम्परा का संवर्धन कर रहे हैं। अभी हाल ही में प्रो. ब्रजेश एवम जेएनयू के वीसी शान्ति श्री धुलीपुड़ी पण्डिता के संयुक्त प्रयासों से जेएनयू में तीन नए केंद्र हिंदू स्टडीज ,जैन स्टडीज एवम बौद्ध स्टडीज केंद्र स्थापित किया गया है।

विदित हो कि सिवान जिले के आंदर प्रखंड के देवपुर गांव के रहने वाले प्रो. ब्रजेश की प्रारंभिक शिक्षा एवम स्नातक की पढ़ाई डीएवी महाविद्यालय से हुई। इनके पिता स्व. बुद्धदेव पांडेय जेड ए इस्लामिया महाविद्यालय में दर्शनशास्त्र के व्याख्याता थे। अपने पिता के चार संतानों में सबसे बड़े पुत्र ब्रजेश छात्र जीवन से ही मेधावी रहे और विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में उन्हें विशिष्ट मेडल प्राप्त होते रहे।

विद्यार्थी जीवन में प्रो. ब्रजेश की अनुशासनशील, हंसमुख एवम सामाजिक क्रियाकलापों में रुचि लेने वाले छात्र के रूप में पहचान थी। वे कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़कर छात्र हित के लिए भी अपनी आवाज उठाते रहे। प्रो ब्रजेश को जेएनयू का प्रो वी सी नियुक्ति किये जाने पर पूरे जिले के शिक्षा जगत से जुड़े लोगों में हर्ष का माहौल है।

इस अवसर पर डीएवी महाविद्यालय सीवान के अर्थशास्त्र विभाग के सेवानिवृत्त प्राध्यापक गण प्रो रामानंद पांडेय ,रसायन शास्त्र के प्रो पतिराम पाण्डेय, अर्थशास्त्र के प्रो राजेंद्र सिंह ,गणित के प्रो मधुसूदन उपाध्याय, राजनीति शास्त्र के प्रो सुरेंद्र पाण्डेय, रसायन शास्त्र के प्रो रामचंद्र सिंह , जे एड इस्लामिया महाविद्यालय के हिंदी विभाग के प्रो अशोक प्रियम्बद, अधिवक्ता डॉ विजय कुमार पाण्डेय एवम जेड ए इस्लामिया कालेज के प्रो अशोक मिश्रा ने हर्ष व्यक्त किया है ।उन्होंने कहा कि ऐसे ऊर्जावान एवम योग्य अनुभवी शिक्षाविद को इस पद पर नियुक्त होने से जेएनयू की शिक्षा व्यवस्था के मानकों को ऊंचा उठाने एवम अनुसन्धान कार्य में एक नई दिशा मिलेगी ।

यह भी पढ़े

 सिधवलिया की खबरें :  चोरी के मामले में फरार नामजद अभियुक्त  गिरफ्तार

पटना के CMO को बम से उड़ाने की धमकी, अलकायदा ग्रुप के नाम से आया मेल, पुलिस अलर्ट

लड़की के साथ ट्रेन में चढ़ा युवक, GRP ने पूछा- कौन हो दोनों? पता चलते ही, कोच में मचा हड़कंप

गया के रबड़ डैम में एक युवती को डूबता देख बचाने कूदे दो युवक, तीनों फंसे तो एसडीआरएफ ने की मदद, सुरक्षित बचाया

पटना से दिल्ली ले जाई जा रही थी गांजे की बड़ी खेप, पुलिस ऐसा खोला राज

गाली-गलौज करने वाला सब इंस्पेक्टर निलंबित,  पैसे मांगने का ऑडियो आया था सामने

गया में युवक को गोली मारकर 14 लाख लूटे, दो गिरफ्तार

फाइनेंस कंपनी के ब्रांच मैनेजर से हुई लूटकांड का  मधेपुरा पुलिस किया खुलासा

बेगूसराय में पुलिस ने विस्फोटक सामग्री के साथ सेना के जवान को किया गिरफ्तार, बड़ी साजिश नाकाम

1945 का एक ऐतिहासिक पर्चा!

शिक्षा सप्ताह के तहत विद्यलयों में हुआ पौधरोपण

Leave a Reply

error: Content is protected !!