सीवान के मनीष तिवारी को मिला राष्ट्रीय निर्णायक सम्मान
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
जे जे टी विश्वविद्यालय झुंझनू राजस्थान में आयोजित ऑल इंडिया इन्टर यूनिवर्सिटी ग्रेपलिंग चैम्पियनशिप 2024 का आयोजन हुआ था , जो दिनांक 15 से 20 फरवरी 2024 तक चला। 20 फरवरी को समापन समारोह व निर्णायक सम्मान समारोह में जे जे टी विश्वविद्यालय में उपस्थित मुख्य अतिथि – विनोद टिबरेवाल , स्पोर्ट्स डायरेक्टर – डॉ मुकेश सिंह ,विश्वविद्यालय के कुलपति – देवेन्द्र सिंह ढुल, रजिस्ट्रार, व विभिन्न राज्यों से आये खेल आधिकारियो व खिलाड़ियों के उपस्थिति में निर्णायक उत्कृष्ट जज रेफरी को सम्मानित किया गया।
जिसमें सिवान जिले के दखिन टोला निवासी सुरेश तिवारी के पुत्र मनीष तिवारी को भी उत्कृष्ट जज के लिए सम्मानित किया गया है । इसके पहले भी मध्यप्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार,भुटान , नेपाल, श्रीलंका में सैकड़ों राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार पा चुके हैं ।
साथ ही उपलब्धि से बिहार प्रदेश के गौरव के साथ साथ बिहार वासियों के लिए भी गौरव का विषय है । इस अवसर पर राष्ट्रीय ग्रेप्पलिग संघ के डायरेक्टर – बलविंदर सिंह, महासचिव- रेणु देवी पतंजलि , अंतरराष्ट्रीय ग्रेपलिंग रेफरी -मुलतान सिंह राणा और बिहार ग्रेप्पलिग संघ के महासचिव सुबोध कुमार यादव व बिहार डेवलपमेंट कमिटी के संयोजक हरिओम ने बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किए ।
यह भी पढ़े
कालाजार उन्मूलन अभियान- जिले को कालाजार मुक्त बनाने को लेकर बनाई जा रही विशेष रणनीति
रघुनाथपुर में जन सुराज का कार्यालय खुला
थार और बुलेट चलाने वाले हो जाएं सावधान : सख्त हुआ परिवहन विभाग
रघुनाथपुर : फिरोजपुर की शिक्षिका मीनू गुप्ता को TLM में सराहनीय प्रयास के लिए किया गया सम्मानित
उत्तरप्रदेश में आज से बदलेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में ओलावृष्टि के आसार