सीवान के मंतव्य राज पांडेय को जेपी विश्वविद्यालय से मिला डाक्टरेट की उपाधि
गणित विभाग में मौखिक परीक्षा हुआ संपन्न
गणित विषय में “स्टडीज आन द जेनरल लिनियर डिफरेंसियल डिफरेंस इक्वेशन वीथ भेरिएबल कोफिसिएंट” पर किया है शोध
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के पंडित के रामपुर निवासी कमलेश पांडेय के पुत्र मंतव्य राज पांडेय को शनिवार को जेपी विश्वविद्यालय के गणित विभाग में मौखिक परीक्षा संपन्न होने के साथ ही डाक्टरेट की उपाधि मिल गई।यह परीक्षा विभागाध्यक्ष डॉ प्रो अशोक कुमार की अध्यक्षता में हुई। माड़वारी कालेज ,भागलपुर गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अरविन्द कुमार बाह्य परीक्षक के रूप में आए थे।
घंटे चले मौखिक परीक्षा एवं साक्षात्कार में उनके द्वारा एक एक बिंदु पर तार्किकता और प्रासंगिकता के साथ प्रश्न पूछा गया। वे गणित विषय में “स्टडीज आन द जेनरल लिनियर डिफरेंसियल डिफरेंस इक्वेशन वीथ भेरिएबल कोफिसिएंट” पर शोध कर रहे थे जो शनिवार को संपन्न हो गया।वे वर्ष 2017 में पैट उत्तीर्ण हुए थे और 2018 में जेपी विश्वविद्यालय के गणित विभाग में शोध छात्र के रूप में पंजीकृत हुए।
मौके पर गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ प्रो अशोक कुमार,शोध पर्यवेक्षक डॉ श्वेत कुमार शाहा, विज्ञान के संकायाध्यक्ष डॉ प्रो उदय अरविंद, मानविकी के संकायाध्यक्ष डॉ प्रो कुमार मोती,जगदब कालेज के गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ आर एन सर, डॉ रविकांत शुक्ला,पीएचडी सेक्शन के सहायक विद्याभूषण श्रीवास्तव, मुकेश कुमार सहित कई विभागों के प्राध्यापक मौजूद थे।
शोध कार्य संपन्न होने पर डॉक्टर नाम में लगने की खुशी पर गांव में जश्न का माहौल कायम हो गया।
डॉ मंतव्य राज पांडेय ने कहा कि गांव के बड़े भाई व जेड ए इस्लामिया कालेज में पदस्थापित हिंदी के प्राध्यापक डॉ प्रो अशोक प्रियंबद से शोध कार्य करने की प्रेरणा मिली और समय समय पर उनका उचित मार्गदर्शन मिलता रहा।इस शोध कार्य के दौरान विभिन्न विश्वविद्यालयों में जाने का मौका भी मिला है जो काफी सकारात्मक ऊर्जा दिया है। माता पिता का भी सहयोग मिला है।
जेड ए इस्लामिया कालेज में हिंदी के प्राध्यापक सह जिले के वरिष्ठ पत्रकार डॉ प्रो अशोक प्रियंबद ने बधाई देते हुए कहा कि ज्ञान के सामने दुनिया का कोई वैभव टिक नहीं पाता है।इस दुनिया में ज्ञान से बड़ा कोई धन दौलत नहीं है।
बधाई देने वालों में बीजेपी जिलाध्यक्ष डॉ० संजय पाण्डेय, भाजयुमो जिलाध्यक्ष त्रिलोकी सिंह पटेल,कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ विधु शेखर पांडेय,जनसुराज के संगठन महासचिव राजीव रंजन पाण्डेय सहित कई लोग शामिल हैं।
ज्ञात रहे कि डॉ मंतव्य राज पांडेय के छोटे भाई भाजयुमो जिला महामंत्री प्रफुल्ल राज पांडे भी जेपी विश्वविद्यालय के राजनीत विज्ञान विभाग में शोध छात्र के रूप में 2022 में पंजीकृत हुए हैं।
यह भी पढ़े
सीवान में निकलेगा भव्य तिरंगा यात्रा
मोतिहारी : ट्विटर पर धर्म विशेष के खिलाफ की आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार
सीतामढ़ी में लोडेड पिस्टल के साथ दो अपराधी गिरफ्तार, उधर शराब लदी कार जब्त
raud: सीआईएसएफ कर्मियों के 5.55 लाख डकारे, सीबीआई ने दर्ज किया केस
दरभंगा में 74 कार्ड और एक देशी कट्टा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
दीदीजी का सावन महोत्सव, हरे हरे परिधानों में थिरकती रहीं महिलाएं
दुधिया रोशनी से जगमग होंगे राज्य के सभी नगर निकाय