सीवान का मजहरुल हक डिग्री महाविद्यालय तरवारा अब हो गया हाईटेक
महाविद्यालय का वेबसाईट www.mhdcollege.com का हुआ उदघाटन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान शहर से सुदूर ग्रामीण क्षेत्र तरवारा स्थित मजहरुल हक डिग्री महाविद्यालय अब हाईटेक हो गया।शिक्षा विभाग,बिहार सरकार के निर्देशानुसार महाविद्यालय के शासी निकाय के सचिव सह निवेदन समिति के सदस्य माननीय विधान पार्षद केदार नाथ पांडेय जी के देख रेख में महाविद्यालय का पोर्टल तैयार किया गया है।जिसका विधिवत उद्घाटन आज सोमवार को प्राचार्य किशोर कुमार पांडेय द्वारा पोर्टल को ओपेन कर किया गया।
मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी व शिक्षक प्रतिनिधि प्रोफेसर अवधेश शर्मा,प्रोफेसर नागेंद्र प्रसाद,प्रोफेसर शम्भू नाथ प्रसाद,प्रोफेसर नन्द किशोर प्रसाद,प्रोफेसर निशिकांत शाही,प्रधान लिपिक सह कंप्यूटर ऑपरेटर धनंजय कुमार सिंह,लिपिक राजकुमार, राम इकबाल महतो,देवेन्द्र सिंह,अमर नाथ सिंह,दत्ता सिंह,जितेंद्र साह उर्फ भोला,मदन पांडेय मकसूद आलम,सुषमा देवी और शारदा देवी सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
प्राचार्य किशोर कुमार पांडेय ने बताया कि महाविद्यालय का पोर्टल बनाने के लिए शिक्षा विभाग, बिहार सरकार का सख्त निर्देश था। जिसके लिए 30 दिसंबर 2021 अंतिम तिथि था। महाविद्यालय का प्रबंध समिति एक सप्ताह पूर्व ही पोर्टल तैयार कर लिया था किंतु बड़ा दिन के छुटी के कारण आज सोमवार को महाविद्यालय खुलने पर पोर्टल का विधिवत उद्घाटन किया गया।
श्री पांडेय ने बताया कि पोर्टल www.mhdcollege.com के नाम से बनाया गया है।अब महाविद्यालय की सभी वांछित सूचनाएं पोर्टल के माध्यम से मिल सकेगीं।बिहार सरकार और विश्वविद्यालय के पदाधिकारीगण,छात्र छात्राएं एवं अभिभावक सभी आवश्यक सूचनाएं प्राप्त कर सकेंगे।
यह भी पढे
सीवान डीएम ने कक्षा एक से आठ तक की पठन पाठन 8 जनवरी तक बंद करने का दिया निदेश
आरा सदर अस्पताल के उपाधीक्षक बनने पर डॉ अरुण कुमार ने अस्पताल कर्मियों के साथ किया बैठक
संगीता देवी सीवान जिप अध्यक्ष की कुर्सी पर पुन: काबिज हुई
घनश्याम शुक्ल:एगो निरभिमान कर्मयोगी
03 जनवरी ? प्रथम महिला शिक्षिका ‘सावित्रीबाई फुले’ की जयंती पर विशेष