सिवान का कुख्यात गोलू सिंह नेपाल से गिरफ्तार! 2 लाख का है इनामी

सिवान का कुख्यात गोलू सिंह नेपाल से गिरफ्तार! 2 लाख का है इनामी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

बिहार के सिवान जिले के कुख्यात अपराधी गोलू सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. उस पर दो लाख रुपये का इनाम था. सिवान जिले के तरवारा थाना क्षेत्र के मध्वापुर गांव रहने वाला कुख्यात गोलू सिंह काफी दिनों से फरार चल रहा था. उसके पकड़े जाने की सूचना उसके चाचा ने दी. उन्होंने मीडिया में आकर बताया कि उसके भतीजे गोलू को नेपाल से गिरफ्तार किया गया है.

पटना एसटीएफ की टीम ने उसे गिरफ्तार किया है.एनकाउंटर की आशंकाः गोलू को चाचा को यह आशंका सता रही थी कि उसके भतीजे का पुलिस एनकाउंटर कर सकती है. गोलू के चाचा ने बताया की पुलिस ने उसे गिरफ्तारकर के सिवान पुलिस लाइन में रखी है. टॉर्चर किये जाने का भी आरोप लगाया. उसके चाचा ने प्रशासन से मांग की है कि उसे जेल भेज दिया जाय. शुरू में गोलू की गिरफ्तारी के बारे में पुलिस प्रशासन से कोई सूचना नहीं मिल रही थी. बाद में जीबी नगर तरवारा थाना प्रभारी अखिलेश कुमार सिंह ने सिर्फ इतना बताया कि उसकी गिरफ्तारी हुई है.

गोलू सिंह नामक अपराधी की गिरफ्तारी हुई है. कहां से हुई है, यह भी नहीं बता सकते हैं. बस गिरफ्तारी हुई है. उस पर दो लाख रुपये का इनाम था. गोलू पर लगभग दर्जनों संगीन मामले दर्ज हैं.अखिलेश कुमार सिंह, जीबी नगर तरवारा थाना प्रभारी पुलिस के लिए बना था सिरदर्दः बताया जाता है कि सिवान जिले के तरवारा थाना क्षेत्र के मध्वापुर गांव का रहने वाला अपराधी गोलू सिंह काफी दिनों से फरार चल रहा था.

उस पर हत्या, लूट, रंगदारी जैसे संगीन मुकदमे दर्ज हैं. जिसके कारण काफी दिनों से पुलिस उसको ढूंढ रही थी. जब भी उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी करती वह पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर फरार होने में कामयाब हो जाता था. तरवारा, पचरुखी, दरौंदा, एकमा में उसके नाम का दहशत है.

यह भी पढ़े

भाजपा नेता के पुत्र की गोली मारकर हत्या, पुलिस जाँच में जुटी

स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस में झंडा फहराने में क्या अंतर है ?

भारतीय राजनीतिक पर कम्युनिस्ट विचारधारा का प्रभाव

 जलालपुर बीआरसी में रात्रि प्रहरी को रात्रि में नहीं रहने से अनहोनी की संभवना : मनीष कुमार

Leave a Reply

error: Content is protected !!