सीवान का कुख्यात शूटर सद्दाम हुसैन कोर्ट में किया सरेंडर
हत्या और रंगदारी के मामले में था फरार
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार):
सीवान के बड़हरिया का कुख्यात और 2 लाख का इनामी अपराधी सद्दाम हुसैन उर्फ अली अहमद ने आखिरकार कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. कुख्यात सद्दाम ने सीवान सीजेएम कोर्ट में सरेंडर किया है. कोर्ट में पेशी के बाद उसे जेल भेज दिया गया.
कुख्यात शूटर सद्दाम सीवान के बड़हरिया का रहने वाला है. वह सीवान और गोपालगंज पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था. उसने गोपालगंज में चर्चित मुखिया मोहम्मद कुरैशी की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
कई जगह छापेमारी के बाद भी एसटीएफ को नहीं मिली थी सफलता
सद्दाम के खिलाफ सीवान और गोपालगंज में हत्या और रंगदारी के दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. कुख्यात शूटर सद्दाम को जिंदा या मुर्दा लाने वाले को पुलिस ने दो लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा कर रखी थी. एसआईटी और एसटीएफ ने सद्दाम की गिरफ्तारी के लिए सीवान के अलावा अन्य ठिकानों पर छापेमारी की थी, लेकिन सफलता नहीं मिली.
पुलिस ने उसके घर की कुर्की जब्ती की कार्रवाई भी की है.कई आपराधिक मामले हैं दर्ज गोपालगंज में मुखिया की हत्या के अलावा बड़हरिया में भी कुख्यात सद्दाम के खिलाफ अपराध के कई मामले दर्ज हैं.
कुख्यात सद्दाम के खिलाफ बड़हरिया में करीब एक दर्जन रंगदारी और करीब आधा दर्जन गोलीबारी की घटनाओं में केस दर्ज हैं. कुख्यात शूटर सद्दाम की गिरफ्तारी के बाद पुलिस कई आपराधिक मामलों का खुलासा कर सकती है.
यह भी पढ़े
सीवान सदर अस्पताल में अंधाधुंध फायरिंग, एक युवक घायल
दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन होने वाला है?
नक्सलवाद को ही जड़ से उखाड़ने की तैयारी में सरकार
कटवार को हराकर फाइनल में पहुंची चन्दौली एलेवेन की टीम
कुंभ मेला में 45 करोड़ श्रद्धालु 29 दिनों में ही लगा चुके है डुबकी