सऊदी अरब में सड़कों पर सो रहा हैं सीवान का रंजीत
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
पैसे से के लिए हमारे देश के हजारों युवा खाड़ी देशों में जाकर कंपनियों में नौकरी कर रहे हैं लेकिन कंपनी के मनमानी के कारण हमारे देश प्रदेश के युवक दर दर की ठोंकरे भी खाते हैं. एक ऐसा ही मामले सउदी अरब से सामने आया है।
भारत का एक युवक सऊदी अरब की सड़कों पर अपनी रातें गुजार रहा है. वीजा समाप्त होने के बाद उसके मालिक और कंपनी के द्वारा उसे फसा दिया गया है जिसको लेकर खुद प्रवासी कामगार ने विदेश मंत्रालय को चिट्ठी लिखा है लेकिन अब तक उसके वापस आने का मार्ग प्रशस्त नहीं हो पाया है.
रंजीत की आप बीती
मेरा नाम रंजित कुमार सिंह है, मेरा इकामा नं० 2506600770, पासपोर्ट नं० 10968257, Mob. No. : 0500589896, Whatsapp No. +918292631321, Adhar No. – 560944331973 है। मेरे पिता चन्द्रमा सिंह, ग्राम-वलेथा केवल हाता,, पोस्ट-पकवलिया, थाना-सिवान, जिला-सिवान, बिहार पिन कोड-841227 है।
मेरी पत्नी का नाम निभा देवी, मो० नं० 9931685798, Adhar No. 535929707153 है। मैं भारत से सऊदी में 3 साल पहले आया था। और SCT कंपनी में काम कर रहा था। पर जब मेरा वीजा समाप्त हो गया तो मैं अपने कफीन के पास गया और बोला कि मेरा वीजा समाप्त हो गया है और मैं अब घर जाना चाहता हूँ, तो उसने नहीं भेजा।
तब मैं इंडिया एम्बेसी में गया तो मालूम चला की मुझे Block कर दिया गया है। मैं पिछले कई दिनों से रोड पर सो रहा हूँ । खाने के लिए भी मेरे पास पैसे नहीं है। जिसके चलते मैं घर पर भी पैसा नहीं भेज पा रहा हूँ,, जिसकी वजह से मेरे पत्नी और बच्चे काफी परेशान रह रहे हैं। घर पर में अकेला कमाने वाला हूँ ।
यहाँ मुझे बहुत परेशानी हो रही है। मैं इंडिया वापस आना चाहता हूँ। अतः श्रीमान से हाथ जोड़कर विनती है कि जल्द-से-जल्द उचित कारवाई कर हमें वापस इंडिया बुलाया जाए।
यह भी पढ़े
कोणार्क फेस्टिवल में दिखीं हेरिटेज ऑफ बिहार, सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र की कलाकृति बनी आकर्षण का केंद्र
बड़हरिया के सुरहियां के नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़
खाकी: ‘द बिहार चैप्टर’ वाले IPS अमित लोढ़ा हुए सस्पेंड,क्यों ?
कब, कहां, मौत का क्या भरोसा…अब Cricket खेलते गई 16 साल के युवक की जान