सीवान के युवाओं ने मनाया स्वर्ण जयंती समारोह
सीवान जिले के स्थापना के 50 वर्ष
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
सीवान जिले के स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने पर सोसाइटी हेल्पर ग्रुप ट्रस्ट ने सीवान रेलवे स्टेशन पर फूलों और दीपों से स्वर्ण जयंती
50 वा स्थापना दिवस लिखकर मनाया। साथ ही साथ सभी युवाओं ने आपस में मिठाई वितरण कर जश्न मनाया साथ में सभी यात्री ओर वहाँ रहने वाले बच्चों और बुजुर्गों के बीच मिठाई खिलाकर जश्न मनाया गया।
संस्थापक अनमोल कुमार ने बताया कि आज सीवान के लिए बहुत खुशी का पल है, पिछले 50 वर्षों में इस जिले ने कई उप्लवधिया हासिल की है, भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद के गृहनगर होने के कारण भारत के इतिहास में एक विशेष स्थान रखता हैं। सीवान को 1972 में एक जिले के रूप में घोषित किया गयाहम सभी हर समय देश रत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद के बताए गए मार्गो पर चलने का काम करेंगे।
सभी ने शपथ भी लिया की हर समय सीवान के लिए कुछ बड़ा करेगे और जिले को शिक्षित और स्वस्थ बनाएंगे।
यह भी पढ़े…….
मुझे चलने दो अकेला अभी मेरा सफर है रास्ता रोका तो मैं काफिला हो जाऊंगा–सीवान
वह काली रात जब जहरीली गैस सब निगल गई
38 साल बाद भी भोपाल गैस त्रासदी के नहीं भरे है जख्म?