एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे सीवान का युवक के महाराष्ट्र में हुए सड़क हादसे में मौत
पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष का पुत्र है एमबीबीएस का छा़त्र
श्रीनारद मीडिया‚ अमित कुमार‚ दरौली‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के दरौली थाना क्षेत्र के कनैला गांव के एक युवक की महाराष्ट्र में सोमवार की देर रात सड़क हादसे में मौत हो गई। मंगलवार की सुबह युवक की मौत की सूचना मिलते हीं पूरे गांव में कोहराम मच गया। मृत युवक पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष व कनैला गांव निवासी फौजदार चौहान का 25 वर्षीय पुत्र नीरज चौहान था। नीरज एमबीबीएस अंतिम वर्ष का छात्र था।
परिजनों ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब नीरज अपने मेडिकल कॉलेज के सात मित्रों के साथ से देवली से वर्धा मेडिकल कालेज जा रहे थे। सेलसुरा शिवार से गुजरते समय पुल के पास अचानक जानवर आ गया जिसे बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।
जिससे सभी छात्रों की मौके पर मौत हो गई। इधर पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष के बेटे की मौत की खबर मिलते हीं कनैला गांव में कोहराम मच और परिजनो को रोरो कर बुरा हाल हो गयाǃ शोक संवेदना व्यक्त करने वाले और सांत्वना देने के लिए लोगों को भीड़ उमड पड़ीǃ
यह भी पढ़े
महाराष्ट्र में दर्दनाक हादसा, पुल से गिरी कार, विधायक के बेटे समेत सात मेडिकल स्टूडेंट्स की मौत.
मुफ्त सेवाएं देना राजनीतिक दलों को पड़ सकता है महंगा,क्यों?
कहां से मिला इंडिया नाम और कौन सा पुल है दुनिया में सबसे ऊंचा?