पटना में मालगाड़ी की छह बोगी पटरी से उतरी
कई ट्रेनें कैंसिल, कई के रूट में बदलाव
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार की राजधानी पटना में मालगाड़ी की छह बोगी पटरी से उतर गई। हालांकि हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। ये हादसा, दानापुर रेल मंडल के इस्लामपुर-फतुहा रेलखंड पर हुआ है। इस हादसे के कारण इस मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है।इस रूट पर चलने वाली पांच ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है जबकि कई ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है।
परिचालन को जल्द से जल्द बहाल करने के लिए रेलवे के कर्मी युद्धस्तर पर लगे हुए हैं।हादसे के बाद रेलवे के तमाम बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और हालात का जायजा लिया है। रूट पर ज्यादातार पेसेंजर ट्रेन ही डिस्ट्रब हुई है। इसे अलावा इस्लामपुर से दिल्ली जाने वाली मगध एक्स्प्रेस और इस्लामपुर हटिया एक्स्प्रेस के प्रारंभ स्टेशन में मामूली बदलाव किया गया है।
पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया है कि फतुहा-इस्लामपुर रेलखंड के दनियावां स्टेशन के पास मालगाड़ी के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। जिसके कारण इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ है। परिचालन को बहाल करने के लिए दानापुर से दुर्घटना राहत यान दनियावां पहुंच गया है और रेलकर्मी जल्द से जल्द परिचालन को सामान्य कराने की कोशिश में लगे हुए हैं।
यह भी पढ़े
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए भाजपा से अन्य दिवस को लेकर 15 सवाल किए
नवादा में लूट कांड का पेशेवर अपराधी जैकी मांझी गिरफ्तार
मोहर्रम में दंगा भड़काने का पोस्ट करने वाला गिरफ्तार
सीवान डीडीसी और जिले के सभी बीडीओ के सरकारी मोबाईल नंबर बदल गये
सीवान के मथुरापुर में महिला के सिर में गोलियां दागकर मौत के घाट उतारा
जदयू जिला सचिव ने नीलगायों से मुक्ति दिलाने को लेकर विशेष अभियान चलाने की कृषि मंत्री से मांग की
Raghunathpur: गुरुकुल द रियल प्ले स्कूल में वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन