Breaking

छह ग्राम चरस, सात दिग्गज वकीलों की टीम, तीन दिन की बाद शाहरुख खान को मिली खुशखबरी.

छह ग्राम चरस, सात दिग्गज वकीलों की टीम, तीन दिन की बाद शाहरुख खान को मिली खुशखबरी.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को आखिरकार जमानत मिल गयी. अब तक 26 दिन अपने परिवार से दूर रहे आर्यन खान को दो दिन और जेल में बिताना पड़ सकता है. आर्यन खान (Aryan Khan) के दोस्त अरबाज मर्चेंट (Arbaz Merchant) के पास से मुंबई से गोवा जाने वाली क्रूज पर 6 ग्राम चरस मिला था. इस मामले में आर्यन को जमानत दिलाने के लिए 7 वकीलों की फौज बंबई हाईकोर्ट में पहुंची और 3 दिन चली लंबी बहस के बाद आखिरकार शाहरुख और गौरी खान को खुशखबरी मिल गयी, उनके साहबजादे आर्यन खान को हाईकोर्ट ने जमानत दे दी.

मुंबई एनसीबी (Mumbai NCB) की टीम ने मुंबई से गोवा जाने वाली क्रूज शिप पर ड्रग्स पार्टी की टिप मिलने के बाद रेड मारी और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan Arrested) समेत कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया. शाहरुख खान ने अपने बेटे को रिहा (Aryan Khan Bail) कराने के लिए कई बड़े-बड़े वकील बुलाये. संजय दत्त को टाडा केस से बरी कराने वाले सतीश मानशिंदे समेत 7 वकीलों की टीम कोर्ट में शाहरुख खान ने खड़ी कर दी.

स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan Son of Shahrukh Khan) को जमानत देने से इंकार कर दिया, तो उनके वकीलों ने बंबई हाईकोर्ट (Bombay High Court) में जमानत याचिका दाखिल की. आर्यन खान के पिता शाहरुख खान को जब लगा कि उनके बेटे को जमानत नहीं मिलेगी, तो उन्होंने देश के अटॉर्नी जनरल रहे मुकुल रोहतगी से संपर्क किया. मुकुल रोहतगी 26 अक्टूबर को बंबई हाईकोर्ट पहुंचे और एनसीबी की तमाम दलीलों की धज्जियां उड़ा दी.

कोर्ट ने आखिरकार मुकुल रोहतगी की दलीलों को वरीयता दी और आर्यन खान को जमानत दे दी. आर्यन के साथ-साथ मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्चेंट को भी जमानत मिल गयी. आर्यन खान और उसके दोस्तों को 3 अक्टूबर को क्रूज से गिरफ्तार किया गया था. आरोप था कि ये लोग क्रूज पर ड्रग्स पार्टी करने वाले थे.

आर्यन खान को जेल से रिहा (Aryan Khan Bail) कराने के लिए संजय दत्त की पैरवी करने वाले वकील सतीश मानशिंदे के अलावा अमित देसाई, आनंदिनी फर्नांडीस और रुस्तम मुल्ला जैसे वकील पहले ही स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट में दलीलें रख चुके थे. लेकिन, आर्यन और उसके दोस्तों को जमानत दिलाने में नाकाम रहे.

मुंबई क्रूज ड्रग्स केस (Aryan Khan Drugs Case) में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को जमानत दिलाने के लिए अब भारत के पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी कोर्ट पहुंच गये हैं. आर्यन खान और उसके दोस्तों को 3 अक्टूबर को मुंबई से गोवा जाने वाले क्रूज से गिरफ्तार किया गया था. आरोप था कि ये लोग क्रूज पर ड्रग्स पार्टी करने वाले थे. आर्यन खान को जेल से रिहा (Aryan Khan Bail) कराने के लिए संजय दत्त की पैरवी करने वाले वकील सतीश मानशिंदे के अलावा अमित देसाई, आनंदिनी फर्नांडीस और रुस्तम मुल्ला पहले ही पैरवी कर चुके थे.

बंबई हाईकोर्ट (Bombay High Court) में जस्टिस सांबरे की बेंच में मंगलवार (26 अक्टूबर) को मामले की सुनवाई हुई. आर्यन खान का केस 57वें नंबर पर लिस्ट था. तय समय से पहले ही भारत के पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी अपनी टीम के साथ कोर्ट पहुंच गये थे. एनसीबी के वकील ने आर्यन खान की जमानत का विरोध किया. दूसरी तरफ, मुकुल रोहतगी ने आर्यन को जमानत देने के पक्ष में दलील रखी.

भारत के पूर्व अटॉर्नी जनरल अपनी पूरी टीम के साथ बंबई हाईकोर्ट पहुंचे. उन्होंने अपनी दलीलें रखीं. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मुंबई से गोवा जाने वाले क्रूज से हुई आर्यन खान की गिरफ्तारी के मामले में उसकी जमानत का विरोध किया. एनसीबी के वकील ने कहा कि आरोपित आर्यन खान के पिता शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी केस को प्रभावित करने की कोशिश कर रही हैं. इसलिए आर्यन को जमानत नहीं दी जानी चाहिए.

बॉलीवुड में बादशाह खान के नाम से मशहूर एक्टर शाहरुख खान ने अपने बेटे को जेल से बाहर निकालने के लिए पानी की तरह पैसा बहा दिया. देश के सबसे बड़े वकीलों की लाईन लगा दी. संजय दत्त को आतंकवाद के मामले से बरी कराने वाले सीनियर एडवोकेट सतीश मानशिंदे ने भी शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के पक्ष में कोर्ट में अपनी दलीलें रखीं.

संजय दत्त के वकील भी नहीं दिला सके आर्यन को जमानत

सेशन कोर्ट और एनडीपीएस कोर्ट से जब शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को जमानत नहीं मिली, तो बॉलीवुड के एक्टर ने संजय दत्त के वकील रहे सतीश मानशिंदे को कोर्ट में खड़ा किया. इतना ही नहीं, शाहरुख खान के बेटे को जमानत दिलाने के लिए आनंदिनी फर्नांडीस, रुस्तम मुल्ला, अमित देसाई जैसे सीनियर वकीलों ने भी पूरी कोशिश की. लेकिन कोई आर्यन खान को जेल से बाहर निकालने में कामयाब न हो सका.

NCB ने आर्यन के खिलाफ बनाया है मजबूत केस

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के वकील ने मुंबई क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में आर्यन और उनके दोस्तों के खिलाफ काफी मजबूत केस बनाया है, जिसके आगे देश के इन जाने-माने वकीलों की एक न चली. निचली अदालतों ने आर्यन को जमानत नहीं दी, तो शाहरुख खान के वकीलों ने बंबई हाईकोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की. हाईकोर्ट ने सुनवाई की तारीख 26 अक्टूबर तय की.

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि शाहरुख खान को इस बात की आशंका थी कि हाईकोर्ट से उनके साहबजादे आर्यन को जमानत नहीं मिल पायेगी. इसलिए शाहरुख खान ने देश के अटॉर्नी जनरल रह चुके देश के जाने-माने वकील मुकुल रोहतगी को बंबई हाईकोर्ट में पैरवी के लिए बुला लिया.

Leave a Reply

error: Content is protected !!