आईजीआईएमएस के छः सदस्यीय टीम ने पोस्ट आईडीए एसेसमेंट 2024 को किया सर्वे:
राज्य स्तरीय टीम ने पांच प्रखंड के 20 गांवों का किया डोर टू डोर भ्रमण: डीवीबीडीसी
उम्र के हिसाब से कराई गई थी फाइलेरिया रोधी दवाओ का सेवन: डॉ दिलीप कुमार
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
सारण जिले में सर्वजन दवा सेवन (आईडीए) अभियान की शत प्रतिशत सफलता के बाद इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) की टीम द्वारा पोस्ट आईडीए एसेसमेंट 2024 को लेकर सर्वेक्षण किया गया है। हालांकि आईडीए अभियान विगत 10 से 27 फरवरी तक जिले के सभी प्रखंडों में संचालित किया गया था। जिसमें प्रथम तीन दिन बूथ स्तर पर दवा खिलाया गया था जबकि शेष 14 दिन आशा कार्यकर्ता और स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा गृह भ्रमण कर दवा सेवन कराया गया था।
जिसके सफलता के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा नामित चिकित्सकों की टीम ने जिले के विभिन्न प्रखंडों का दौरा 06 और 09 अप्रैल को किया है। इस संबध में जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि आईजीआईएमएस के छः सदस्यीय स्वास्थ्य टीम में डॉ सेफाली, डॉ विजय कुमार, डॉ सुंदरेश्वर राम, डॉ विकास कुमार, डॉ मोहसिन और डॉ नवनीत कुमार को डीवीबीडीसी सुधीर कुमार सिंह, वीडीसीओ अनुज कुमार, शशिकांत कुमार, पंकज तिवारी, सतीश कुमार और मुस्तफा अंसारी के सहयोग से छपरा सदर प्रखंड, अमनौर, तरैया, लहलादपुर और एकमा प्रखंड के 20 गांवों का डोर टू डोर सर्वे कराया गया है।
उम्र के हिसाब से कराई गई थी फाइलेरिया रोधी दवाओ का सेवन: डीवीबीडीसीओ
जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि विगत 10 फरवरी से फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम आयोजित कर 02 वर्ष से 05 वर्ष के बच्चों को आईवरमेक्टिन, डीईसी तथा अल्बेंडाजोल की एक गोली जबकि 06 वर्ष से 14 वर्ष तक के लोगों को डीईसी की दो तथा अल्बेंडाजोल की एक गोली एवं 15 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों को डीईसी की तीन तथा अल्बेंडाजोल की एक गोली खिलाई गई है। जिसमें अल्बेंडाजोल का सेवन आशा या स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ की उपस्थिति में चबाकर ही खाना था। जिसकी तहकीकात करने के लिए राज्य स्तरीय टीम के द्वारा जिले में 06 और 09 अप्रैल को जिले के विभिन्न प्रखंडों के गांवों का भ्रमण कर जानकारी ली है।
राज्य स्तरीय टीम ने पांच प्रखंड के 20 गांवों का किया डोर टू डोर भ्रमण: डीवीबीडीसी
जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण सलाहकार सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि जिले के पांच प्रखंडों के 20 गांव का भ्रमण करने के लिए राज्य स्तरीय टीम का दौरा हुआ है। जिसमें प्रत्येक प्रखंड से चार – चार गांवों का चयन हुआ था। जहां के ग्रामीणों को आईडीए अभियान के तहत उम्र के हिसाब से दवाओं का सेवन कराया गया था।जिले के छपरा सदर प्रखंड के निहाल टोला, धर्मपुरा, मालामिर्जा टुकारा, तो अमनौर प्रखंड के गोनौरा, गोसखाप, अमनौर हरनारायण, कासिमपुर, वहीं तरैया के राजधानी, नारायणपुर, भटगांव, चैनपुर, जबकि लहलादपुर के बनपुरा, जलालपुर, लहलादपुर, खरौनी के अलावा एकमा प्रखंड के चपरैटा, सूरज छपरा, बिसुनपुर और कोहरागढ़ के 30 से 35 घरों का गृह भ्रमण कर आईडीए अभियान के तहत खाई गई दवाओं को लेकर गहनतापूर्वक जांच किया गया है।
यह भी पढ़े
भारत को अस्थिर करने में जुटा अमेरिका- रूस
समाज मे जगरूकता की कमी होने से आएं दिन अराजकता फैल रही है बैरोजगारी बढ़ रही है – तरुण शर्मा
अक्षय तृतीया पर क्यों खरीदते हैं सोना?
सतयुग की प्रारंभ तिथि है अक्षय तृतीया!
सैम पित्रोदा के रंगभेद वाले बयान को लेकर नहीं थम रहा बवाल