वर्ष 2023- 24 के दौरान गैर संचारी रोग से संबंधित उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मकेर प्रखंड के तीन सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों सहित छः को किया गया सम्मानित:
गैर संचारी रोगों से ग्रसित होने की स्थिति में अनिवार्य रूप से आहार संबंधी चिकित्सीय परामर्श का पालन करना चाहिए: सिविल सर्जन
जिले में गैर संचारी रोग कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने सीएचओ को किया गया सम्मानित: एनसीडीओ
श्रीनारद मीडिया, छपरा, (बिहार):
गैर- संचारी रोग से संबंधित बीमारियों को रोकथाम करने में अहम भूमिका निभाने वाले जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को सम्मानित किया गया है। जिसमें मुख्य रूप से मकेर की सीएचओ नौशीन नाज़ को प्रथम, संजय कुमार यादव को द्वितीय, हैजालपुर की सीएचओ नीतू सिन्हा को तृतीय जबकि सांत्वना पुरस्कार के रूप में जलालपुर के कोपा के सीएचओ सुदीप कुमार को तो वहीं संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों और कुशल प्रबंधन को लेकर सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सिफार) के डीपीसी धर्मेंद्र रस्तोगी सहित मकेर के एमओआईसी डॉ गोपाल कृष्ण और बीएचएम रत्नेश कुमार पाण्डेय के अलावा गैर संचारी रोग विभाग के कर्मियों को भी सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा, संचारी रोग पदाधिकारी डॉ रत्नेश्वर प्रसाद सिंह और गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ भूपेंद्र कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो से सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा, संचारी रोग पदाधिकारी डॉ रत्नेश्वर प्रसाद सिंह, गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ भूपेंद्र कुमार, गैर संचारी रोग विभाग की फाइनेंस सह लॉजिस्टिक सलाहकार (एफएलसी) प्रियंका कुमारी, डाटा ऑपरेटर राजीव कुमार गर्ग सहित कई अन्य अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।
गैर संचारी रोगों से ग्रसित होने की स्थिति में अनिवार्य रूप से आहार संबंधी चिकित्सीय परामर्श का पालन करना चाहिए: सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने कहा कि हृदय रोग, कैंसर, दमा एवं सांस की बीमारियां और मधुमेह, गैर संचारी रोगों की श्रेणी में चार प्रमुख घातक बीमारियां है। जो पूरी दुनिया में गैर संचारी रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। जबकि गैर संचारी रोगों से ग्रसित होने की स्थिति में अनिवार्य रूप से आहार संबंधी चिकित्सीय परामर्श का पालन करना चाहिए। जबकि सबसे अहम बात यह है कि स्वास्थ्य के लिहाज़ से कभी भी तंबाकू, बीड़ी सिगरेट या अन्य प्रकार की नशा का सेवन नहीं करना चाहिए। साथ ही तैलीय या चपचपा खाद्य पदार्थो के सेवन से परहेज करने से यथासंभव बचना चाहिए। वहीं अत्यधिक मात्रा में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कर पीना चाहिए। लेकिन अधिक ठंडा पेय पदार्थों का सेवन कभी नही करें।
जिले में गैर संचारी रोग कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने सीएचओ को किया गया सम्मानित: एनसीडीओ
गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ भूपेंद्र कुमार ने बताया कि अप्रैल 2023 से मार्च 2024 तक जिले में सबसे ज्यादा 4385 गैर संचारी रोग से संबंधित बीमारियों का स्क्रीनिंग करने वाली मकेर प्रखंड के जगदीशपुर स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) नौशीन नाज़ को प्रथम स्थान, जबकि इसी प्रखंड के भाठा स्थित एचडब्ल्यूसी के सीएचओ संजय कुमार यादव को 4177 के साथ दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। इसी तरह हैजलापुर की सीएचओ नीतू सिन्हा ने 3496 के साथ तृतीय स्थान पर रही है। लेकिन चौथे स्थान की बात करें तो जलालपुर प्रखंड के कोपा स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी सुदीप कुमार ने भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए 3394 स्क्रीनिंग किया है। लिहाज़ा इनको सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
यह भी पढ़े
बड़हरिया के भोपतपुर पंचायत में (SLWM) ठोस एवं तरल अपशिष्ट कचरा प्रबंधन का उद्घाटन!
पेपर लीक से विधायक बेदीराम का नाम जुड़ने से मुश्किल में ओपी राजभर,भाजपा ने लिया ये फैसला
अफजाल अंसारी ने लोकसभा में नहीं ली शपथ तो सपा के पूर्व सांसद ने बोला हमला,कही बड़ी बात
रघुनाथपुर : जिप सदस्य मनोज बैठा ने बीडीओ से की नाला सफाई की मांग
सेंगोल को अब कोई नहीं हटा सकता- भाजपा
बगहा में 4 अपराधी गिरफ्तार, व्यवसायी और शिक्षक से मांगी थी रंगदारी
एक बार फिर सेंगोल को लेकर क्यों मचा है बवाल?