बिहार राज्य सीनियर महिला टीम के गठन हेतू राज्य प्रशिक्षण शिविर में रानी लक्ष्मिबाई स्पोर्ट्स एकेडमी की छ:खिलाड़ी चयनीत
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
ऑल इंडिया फूटबाल फेडरेशन द्वारा केरल में छब्बीस नवम्बर 2021 से आयोजित होने वाली राष्ट्रीय सीनियर महिला फूटबाल चैम्पियनशिप हेतू भाग लेने वाली बिहार टिम के प्रशिक्षण सह चयन शिविर में रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी की छ: खिलाड़ियों का चयन किया गया है ।ये सभी चयनीत खिलाड़ी प्रशिक्षण स्थल मुज्जफरपूर जिला के ढोली उच्च विद्यालय में भाग लेने के लिए रवाना हो गए ।
इन खिलाड़ियों के मुख्य कोच संजय पाठक ने बताया की कैम्प में चयनीत हमारी सभी खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर चुकी है इनके वर्तमान प्रदर्शन के आधार पर कहा जा सकता है कि सभी खिलाड़ी बिहार टीम में शामिल होकर बिहार को पदक जीतने मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे ।इन सभी खिलाड़ियों का चयन बिहार राज्य फूटबाल संघ द्वारा अक्टूबर के अन्तिम सप्ताह में ढोली विद्यालय में आयोजित राज्य चयन शिविर में किया गया है ।
इन चयनीत खिलाड़ियों में अमृता कुमारी,ममता कुमारी (स्टॉपर),पुतुल कुमारी,सिन्धु कुमारी,निशा कुमारी,बेबी कुमारी (फॉरवर्ड) शामील हैं ।विदित हो कि इन सभी खिलाड़ियों को “डी एस एफ ऑफसाईड ड्रीम “प्रोग्राम के तहत रानीलक्ष्मी बाई स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा निशुल्क प्रशिक्षण एवं संतुलित आहार के साथ- साथ स्पोर्ट्स किट एवं अन्य उपकरण नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाता है ।
इन चयनीत खिलाड़ियों को एकेडमी के मुख्य संरक्षक डॉ आर एन ओझा,संरक्षक आई एम ए के सचिव डॉ शरद चौधरी,अध्यक्ष डॉ शशिभूषण सिन्हा,आर एल बी एस ए फाउंडेशन के निदेशक राजीव लोचन मिश्रा,एकेडमी इंचार्ज सलमा खातून,एकाउंटेंट हेमंत कुमार पाठक,अभिभावक प्रतिनिधि शैलेन्द्र प्रताप सिंह,अफरोजा अंसारी,सहित कई अन्य लोगों ने चयनीत खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी है ।
यह भी पढ़े
रोहतास के कुख्यात कल्लू खां को अपराधियों ने भून डाला
ट्रैक्टर के धक्के से स्कूल जा रहे छात्र की मौत
मातृ-मृत्यु दर में कमी लाने के लिए कैंप लगा, महिलाओं को दी गयी जानकारी
अक्षय नवमी पर भगवान विष्णु व आंवले के पेड़ की हुई पूजा अर्चना
Raghunathpur:नरहन में लगी आग से अनाज,साइकिल व मोटरसाइकिल जला,एक मवेशी भी झुलसा
रावण का मृत्यु के समय आयु कितनी थी?
रुद्राक्ष सभागार में तीन दिवसीय संस्कृति संसद का आयोजन