स्किल का विकास ही शानदार कैरियर का आधार: हिमांशु कुमार
छपरा के राजेंद्र कॉलेज में टैक्स4वेल्थ द्वारा कैरियर मेंटरिंग सेमिनार का आयोजन
श्रीनारद मीडिया,छपरा (बिहार):
वर्तमान में आर्थिक परिदृश्य में तीव्र गति से बदलाव आ रहे हैं। डिजिटल क्रांति के कारण बदलाव की गति और भी तीव्र हो जा रही है। केवल डिग्री के सहारे कैरियर को संवारा, सहेजा नहीं जा सकता। ऐसे कोर्स करने आवश्यक हैं, जो आपके स्किल का विकास करे, जो आपके प्रैक्टिकल नॉलेज को बढ़ाए। बिहार के बदलते आर्थिक परिदृश्य के अवसर का लाभ उठाने के लिए डिग्री के साथ स्किल के विकास का संतुलन जरूरी है।
वर्तमान समय में इनकम टैक्स और जीएसटी फाइलिंग की बढ़ती अनिवार्यताओं के बीच अकाउंटिंग प्रोफेशनल्स की डिमांड भी बढ़ती जा रही है। ऐसे में सर्टिफाइड कॉरपोरेट अकाउंटेंट कोर्स जैसे कोर्स अकाउंटिंग स्किल का विकास कर छात्रों के उज्जवल कैरियर के संदर्भ में विशेष लाभदायक साबित हो सकते हैं।
अगर आप स्किल विकास पर फोकस करते हैं तो आपके लिए रोजगार ही नहीं स्वरोजगार के भी प्रचुर अवसर उपलब्ध हो सकते हैं। ये बातें टैक्स4वेल्थ के सीईओ श्री हिमांशु कुमार ने राजेंद्र कॉलेज में स्किल विकास पर मंगलवार को आयोजित सेमिनार में कही।
इस सेमिनार को राजेंद्र कॉलेज के प्रधानाचार्य बैकुण्ठ पाण्डेय और नोडल अफसर शोभा कुमारी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर टैक्स4वेल्थ के दिनेश कुमार पांडेय, रजनीश कुमार, बदीउज्जमां, स्विस फाउंडेशन के सुरेन्द्र कुमार, शिव जानकी के प्रिय रजंन , शशांक उपाध्याय आदि ने भी अपने विचार प्रकट किये। इस सेमिनार में भारी संख्या में छात्र उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
नवगठित बसंतपुर नगर पंचायत के 11 वार्डो में , दस हजार 418 मतदाता
तम्बाकू निषेध दिवस विशेषः- आर्थिक, शारीरिक एवं मानसिक परेशानियों को आमंत्रित करता तम्बाकू
लक्ष्य कार्यक्रम: रेफ़रल अस्पताल रुपौली का राज्यस्तरीय टीम करेगी निरीक्षण