सुनहरे कैरियर का आधार है स्किल का विकास: गणेश दत्त पाठक
टैक्स4वेल्थ और सक्सेस मिरर के संयुक्त तत्वाधान में कैरियर मेंटरिंग सेमिनार का सिवान शहर के मालवीय नगर में हुआ आयोजन
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
कैरियर प्रबंधन बेहद महत्वपूर्ण है। वर्तमान आर्थिक परिप्रेक्ष्य में डिग्री और स्किल विकास में संतुलन की विशेष आवश्यकता है। स्किल का विकास कैरियर प्रबंधन के क्षेत्र में विशेष महत्वपूर्ण है। वर्तमान परिस्थितियों में अकाउंटिंग प्रबंधन के लिए प्रोफेशनल्स की मांग बढ़ती जा रही है। इसलिए छात्रों को ऐसे कोर्स को वरीयता देनी चाहिए, जो उनके प्रैक्टिकल नॉलेज को बढ़ाए। उनके काम करने की दक्षता को बढ़ाए।
ये बातें प्रख्यात शिक्षाविद और टैक्स4वेल्थ के सीनियर कंसल्टेंट श्री गणेश दत्त पाठक ने शहर के मालवीयनगर स्थित सक्सेस मिरर संस्थान में आयोजित सेमिनार में कही। इस अवसर पर श्री इमाम अहमद, श्री सुबोध सिंह, डॉक्टर रैजुल आजम, श्री विनय प्रकाश, यशराय जी, रितेश जी, साबिर जी सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद थे। सेमिनार के लिए दिल्ली स्थित टैक्स4वेल्थ के सीईओ श्री हिमांशु कुमार, पटना बीडीएम श्री दिनेश पाण्डेय का मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर सक्सेस मिरर के चेयरमैन, कॉमर्स गुरु श्री इमाम अहमद ने कहा कि छात्र कैरियर प्रबंधन के संबंध में गंभीरता दिखाएं और तमाम सामने आनेवाले अवसरों का लाभ उठाकर अपने स्किल के विकास पर भी ध्यान दें। सेमिनार में भाग लेते हुए सक्सेस मिरर के संस्थापक केमिस्ट्री गुरु सुबोध सिंह ने कहा कि समय के साथ प्रतिस्पर्धा बढ़ती जा रही है। इसलिए छात्र कैरियर के प्रति विशेष तौर पर संजीदा रहें।
सेमिनार को मुख्य वक्ता के तौर पर संबोधित करते हुए श्री पाठक ने कहा कि वर्तमान समय में इनकम टैक्स, जीएसटी रिटर्न फाइल करने संबंधी अनिवार्यताओं के बढ़ने से अकाउंटिंग प्रोफेशनल्स की मांग बढ़ती जा रही है। ऐसे में टैक्स4वेल्थ का सर्टिफाइड कॉरपोरेट अकाउंटेंट कोर्स एक शानदार विकल्प है। जिसके माध्यम से अकाउंटिंग स्किल और प्रबंधन के संदर्भ में छात्र एक्सपर्ट बन सकते हैं। इस कोर्स के पाठ्यक्रम को देश के प्रख्यात सीए ने अपने प्रैक्टिकल अनुभव के आधार पर तैयार किया है। टैक्स4वेल्थ के ई प्लेटफॉर्म पर 3 महीने के ऑनलाइन ट्रेनिंग के साथ 6 महीने के पेड इंटर्नशिप की व्यवस्था भी है। यानी 9 महीने में आप अकाउंटिंग एक्सपर्ट बनकर अपने कैरियर को आसानी से सहेज और संवार सकते हैं।
श्री पाठक ने कहा कि सिवान में भी निकट भविष्य में राजमार्गों के निर्माण के फलस्वरूप आर्थिक परिदृश्य बदलने वाला है। जिससे अकाउंटिंग प्रोफेशनल्स की मांग अचानक से बढ़ेगी। ऐसे में जो छात्र अपने अकाउंटिंग स्किल को विकसित कर लेंगे, उनके लिए रोजगार और स्वरोजगार के प्रचुर अवसर उपलब्ध होंगे। जिससे छात्रों के जीवन में समृद्धि की बयार बह उठेगी।
विशेष जानकारी के लिए देखें
academy.tax4wealth.com
- यह भी पढ़े…….
- भोजपुरी के प्रथम उपन्यास ‘बिंदिया’ के लेखक श्रद्धेय रामनाथ पांडेय जी के आज 98 वीं जयंती हs!
- हृदय का कोई भी ऑपरेशन अब मुफ्त में कराया जाएगा: डॉ रामेश्वर कुमार
- अधेड़ ने 6 साल की बच्ची के साथ किया दुष्कर्म,क्यों?
- पंचदेवरी में अपराधियों ने पिस्टल के बल पर सीएसपी से लूटे तीन लाख