जॉब के लिए चाहिए स्किल, जॉब की सुरक्षा और जॉब में उन्नति के लिए भी चाहिए स्किल
टैक्स4वेल्थ और सिवान के महादेवा स्थित पीयूष कॉमर्स सेंटर के तत्वाधान में कैरियर मेंटरिंग सेमिनार का आयोजन।
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
डिग्री महत्वपूर्ण है लेकिन स्किल यानी कौशल विकास भी वर्तमान आर्थिक परिवेश में बेहद महत्वपूर्ण हो चुका है। जॉब चाहिए तो आपके पास स्किल होना चाहिए। जॉब की सुरक्षा और स्थायित्व के लिए भी स्किल की विशेष भूमिका है। जॉब में रहने के दौरान पदोन्नति और वेतन वृद्धि का आधार भी आपका स्किल ही होता है।
इसलिए बेहतर है कि आज के युवा स्किल विकास के महत्व को समझें और अपने स्किल के विकास के हर उपलब्ध अवसर का लाभ उठाएं। ये बातें प्रख्यात शिक्षाविद् और टैक्स4वेल्थ के सीनियर कंसल्टेंट श्री गणेश दत्त पाठक ने मंगलवार शाम को सीवान के महादेवा रोड स्थित पीयूष कॉमर्स सेंटर(टॉपर्स फैक्ट्री) पर टैक्स4वेल्थ द्वारा आयोजित कैरियर मेंटरिंग सेमिनार में कही।
इस अवसर पर सिवान के प्रख्यात कॉमर्स गुरु श्री पीयूष श्रीवास्तव, अभिषेक कुमार, सुयश कुमार और काफी संख्या में कॉमर्स स्टूडेंट उपस्थित थे। इस अवसर पर एक संवाद सत्र का आयोजन भी किया गया, जिसमें कॉमर्स स्टूडेंट्स ने श्री गणेश दत्त पाठक से कैरियर संबंधी कई सवाल पूछ कर अपने जिज्ञासाओं का समाधान भी किया।
इस अवसर पर कॉमर्स गुरु श्री पीयूष श्रीवास्तव ने कहा कि कैरियर के प्रति संजीदगी समय की आवश्यकता है। बेहतर कैरियर के लिए डिग्री और स्किल विकास में संतुलन जरूरी है। इस संदर्भ में स्किल विकास को लक्षित टैक्स4वेल्थ का सर्टिफाइड कॉरपोरेट अकाउंटेंट कोर्स एक बेहतर विकल्प हो सकता है।
सेमिनार को संबोधित करते हुए शिक्षाविद् श्री गणेश दत्त पाठक ने कहा कि आनेवाले दिनों में नए राजमार्गों और एक्सप्रेस वे से सिवान के जुड़ाव के बढ़ने से सिवान में भी आर्थिक विकास की परिस्थितियां बन रही हैं। साथ ही, इनकम टैक्स और जीएसटी रिटर्न फाइलिंग की अनिवार्यता भी बढ़ती जा रही है। ऐसे में निकट भविष्य में भारी संख्या में अकाउंटिंग प्रोफेशनल्स की आवश्यकता उत्पन्न होगी। इस सुअवसर का लाभ वहीं युवा उठा पाएंगे, जो अकाउंटिंग स्किल को विकसित कर लेंगे। अकाउंटिंग स्किल विकसित करने के लिए निश्चित तौर पर टैक्स4वेल्थ का सर्टिफाइड कॉरपोरेट अकाउंटेंट कोर्स एक अच्छा अवसर है।
यह भी पढे़
भारत एक पुलिस राष्ट्र है, मोदी एक राजा–राहुल गांधी.
रघुनाथपुर में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की हुई मौत, तीन बच्चे घायल
ममता बनर्जी का इस झटके से उबर पाना आसान नहीं
भगवानपुर हाट की खबरें : फ़ाइलेरिया से ग्रसित हाथीपांव के मरीजों के बीच एमएमडीपी किट का वितरण
बिहार के अभिनेत्रियों का बालीवुड में डंका बजता रहा है।