थप्पड़बाज टीटी ने चलती ट्रेन में यात्री को जमकर पीटा, रेलवे ने किया कार्रवाई
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
भारतीय रेलवे के कई नजारे आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. कुछ वायरल वीडियो को देखकर लोगों को मजा आता है तो कुछ वीडियो देख गुस्सा. लेकिन जो वीडियो बरौनी से लखनऊ आ रही ट्रेन से सामने आया है उसे देख मजा नहीं, गुस्सा आएगा. जी हां, बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस रेल के एक टीटी की सोशल मीडिया पर खूब आलोचना हो रही हैं. इसके पीछे की वजह है टीटी की दबंगई.
दरअसल, टीटी बाबू खुद के पद की गरिमा भूल कर ट्रेन में एक यात्री की खूब पिटाई कर रहे हैं.यात्री के पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वायरल वीडियो में टीटी ट्रेन में खूब दबंगई दिखाते नजर आ रहे हैं. जिसके बाद लोग उस वायरल वीडियो पर रियेक्ट कर पूंछ रहे हैं कि आखिर टीटी को यह अधिकार किसने दिया.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो 28 सेकंड का है. वायरल वीडियो में हम देख सकते हैं कि एक टीटी टिकट चेक कर रहा होता है. टिकट चेक करते हुए वह एक यात्री पर भड़क जाता है और फिर टीटी उस यात्री को बुरी तरह से पीटने लगता है. यात्री जब टीटी से सवाल करता है कि मेरी गलती क्या है मुझे क्यों मार रहे इस पर टीटी उसे और ज्यादा पीटने लगता है.यात्री को पीटने के दौरान टीटी उससे सिर्फ एक ही बात बोलता है ‘और शिकायत डोज तुम’.
जब टीटी की इस हरकत पर एक शख्स विरोध करता है तो फिर टीटी उसे भी पीटना शुरू कर देता है. टीटी की यह दबंगई सोशल मीडिया पर वायरल हो गई जिसके बाद लोग टीटी पर कार्यवाही करने की मांग करने लगे. जिसके बाद डीआरएम ने टीटीई के खिलाफ एक्शन लेते हुए सस्पेंड कर दिया.
यह भी पढ़े
पाकिस्तान व ईरान में समुद्र, जमीन और आसमान पर कौन कितना ताकतवर?
मौसम विभाग ने किया अर्लट, बिहार में 24 जनवरी तक कड़ाके की ठंड से नहीं मिलेगी निजात
पुलिस महानिदेशकों के 58वाँ अखिल भारतीय सम्मेलन का क्या सन्देश है?
कंप्यूटर बदलते दौर में नितांत आवश्यक – अशोक पांडेय डीपीओ