17 सितंबर को पशुवधशालायें एवं मीट मास की दुकानें बंद रहेंगी
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी / अपर आयुक्त वीके सिंह ने जैन धर्म के मुख्य पर्व दसलक्षण के अंतिम दिन अर्थात् अनंत चतुर्दशी 17 सितम्बर, 2024 के दिन, प्रदेश की समस्त पशुवधशालाओं एवं मीट-मांस की दुकानों को बंद रखे जाने क सबंध में बताया है कि जैन धर्म के अनुयायियों के सर्वोच्च पर्व – दसलक्षण धर्म 8 सितंबर से प्रारम्भ हो गये थे जोकि 17 सितंबर को अनंत चतुर्दशी के दिन समाप्त होगें अनंत चतुर्दशी जैन धर्म का मुख्य पर्व है।
अतः उत्तर प्रदेश में निवास कर रहे लाखों जैन मतावलंबियों द्वारा किये गये आग्रह के दृष्टिगत सम्यक विचारोंपरान्त अनंत चतुर्दशी 17 सितंबर को उत्तर प्रदेश में समस्त पशुवधशालाओं एवं मीट-मांस की दुकानों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है अतः अनंत चतुर्दशी पर्व दिनांक 17 सितंबर अपने-अपने जिलों में समस्त पशुवधशालाओं एवं मीट-मांस की दुकानों को बंद रखने के निर्देश सभी जिलाधिकारियों को दिए गए हैं।