बिहार से दिल्ली जा रही स्लीपर बस पलटी, 30 यात्री घायल.

बिहार से दिल्ली जा रही स्लीपर बस पलटी, 30 यात्री घायल.

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बिहार से दिल्ली जा रही स्लीपर प्राइवेट बस बुधवार अलसुबह अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में करीब 30 यात्री घायल हो गए। आसपास के लोगों व पुलिस ने घायलों को पास स्थित सीएचसी भिजवाया। यहां से पांच गंभीर घायलों को राजकीय मेडिकल कालेज तिर्वा रेफर कर दिया गया। बताया कि चालक को झपकी जाने से बस अनियंत्रित हुई। बिहार के सीवान से यात्रियों को लेकर दिल्ली जा रही प्राइवेट बस बुधवार भोर में करीब चार बजे आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस-वे के 171 किमी पर डिवाइडर से टकराकर पलट गई।

बस के पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। करीब 30 यात्री घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष कृष्ण लाल पटेल ने पुलिस बल के साथ पहुंचे और घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। सुजीत कुमार, गुडडू ठाकुर, लालजी सिंह, रामनरेश व रामेन्द्र कुशवाहा को गंभीर हालत में राजकीय मेडिकल कॉलेज तिर्वा रेफर कर दिया गया। उधर, तेज गति से लखनऊ से आगरा की ओर जा रही एक कार भी पलटी पड़ी बस में पीछे से जा घुसी। हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ। लेकिन कार क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिसकर्मियों ने क्रेन की मदद बस व कार को अलग किया। यूपिडा की टीम ने राहत कार्य कर बस को हाईवे से हटा यातायात बहाल कराया।

दुर्घटना में घायल यात्री 

Leave a Reply

error: Content is protected !!