बड़हरिया में सोए हुए  वृद्ध की गोली मारकर हत्या, दहशत

बड़हरिया में सोए हुए  वृद्ध की गोली मारकर हत्या, दहशत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान )बिहार)

सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के मथुरापुर में शनिवार की रात्रि बदमाशाें ने सोया अवस्था में एक वृद्ध की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच घटना की जांच की तथा शव का पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया। मृतक की पहचान मथुरापुर निवासी रासबिहारी सिंह (90) के रूप में हुई है। घटना के कारण कोई स्पष्ट नहीं जानकारी नहीं मिल पा रही है।

बताया जाता है कि रासबिहारी सिंह शनिवार की रात भोजन करने के बाद दालान में चारपाई पर सोए हुए थे। इस क्रम में करीब रात्रि करीब 11 बदमाश वहां पहुंचे और उन्हें गोली मारकर फरार हो गए। गोली रासबिहारी सिंह को दाएं छाती में लगी और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल कायम हो गया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना थाना को दी। सूचना मिलते ही अध्यक्ष पंकज कुमार, एएसआइ राजकुमार कश्यप, शशिभूषण सिंह, एसआइ पंकज कुमार पांडेय दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच घटना की जानकारी तथा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

वहीं स्वजन एवं पुलिस घटना के कारणों को स्पष्ट नहीं कर रहे हैं। इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित परिवार द्वारा आवेदन मिलने तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है। मामला पारिवारिक विवाद भी हो सकता है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि मृतक सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। उनका गांव से किसी का विवाद नहीं था।

वृद्ध की मौत के बाद गांव में पसरा सन्नाटा :
थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव में वृद्ध रासबिहारी सिंह हत्या के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है तथा गांव में शोक का माहौल है। आसपास के ग्रामीण स्वजनों को ढाढ़स बंधा रहे थे। मृतक को चार पुत्र है, इसमें रामजी सिंह व रामदयाल सिंह बाहर रहते हैं और रामसेवक सिंह व रामराज सिंह घर पर रहते हैं। मृतक की पत्नी का दिन कुछ वर्ष पूर्व हो चुका है। इस मौके पर बीडीसी जयराम राम और सरपंच चंदा राम सहित अन्य ग्रामीण स्वजनों को ढाढ़स बंधा रहे थे। इस घटना को ले गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

यह भी पढ़े

 

दिल्ली से लेकर छत्तीसगढ़ तक लगातार बढ़ रहे Eye Flu के मामले, जानें क्या है लक्षण और कैसे करें बचाव

लड़की की मीठी बातों में पड़े   तो गंवा देंगे जिंदगीभर की कमाई, UP Police की ड्रीम गर्ल का ट्रेलर देखा

फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे नौकरी पाने की चाहत में फंसे गोपालगंज के 4 शिक्षक अभ्यर्थी, FIR दर्ज

मोतिहारी पुलिस ने कस्टम अधिकारी बनकर ठगी करनेवाले गिरोह का किया खुलासा

संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा पंचदेवरी में आयोजित हुई थी जिला स्तरीय प्रतियोगिता

स्वतंत्रता संग्राम में भोजपुरिया समाज के योगदान पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन’

Leave a Reply

error: Content is protected !!