गंडक के जलस्तर में मामूली गिरावट  लेकिन परेशानी बरकरार 

गंडक के जलस्तर में मामूली गिरावट  लेकिन परेशानी बरकरार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

36 घंटे बाद भी सारण तटबंध में रिसाव जारी

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा ,पानापुर ,सारण( बिहार)

पानापुर(सारण)गंडक नदी के जलस्तर में मामूली गिरावट के बाद भी बाढ़पीड़ितों की परेशानी अभी भी जस के तस है।हालांकि नेपाल द्वारा वाल्मीकिनगर बराज से पानी छोड़े जाने में कमी आई है।सारण तटबंध के निचले इलाकों में बसे पृथ्वीपुर ,सलेमपुर ,सोनवर्षा ,बसहिया , उभवा ,रामपुररुद्र 161 आदि गांवो के सैकड़ो घरो में अभी भी पानी घुसा हुआ है जिससे बाढ़पीड़ित अभी भी  अपने बाल बच्चो ,जरूरी सामानों एवं मवेशियों के साथ सारण तटबंध पर शरण लेने को मजबूर है।पिछले एक सप्ताह से गंडक का कहर झेल रहे बाढ़पीड़ितों के समक्ष अब खाने पीने की समस्या उत्पन्न हो गयी है।घर से जो खाद्य सामग्री लेकर बाढ़पीड़ित सारण तटबंध पर आये थे वह कब का खत्म हो चुका है।प्रशासनिक स्तर पर किसी मदद की उम्मीद छोड़ चुके बाढ़पीड़ित अब सत्तू खाकर किसी तरह गुजारा कर रहे है।तिरपालों में शरण लिए बाढ़पीड़ित अब ईंटो से बने अस्थायी चूल्हों के सहारे जीवनयापन करने को मजबूर हो गए है।वही सारण तटबंध में कोंधभगवानपुर गांव के समीप हो रहा रिसाव 36 घंटे बाद भी बदस्तूर जारी है जिससे ग्रामीणों में भय व्याप्त है।ग्रामीणों ने बताया कि आपदा विभाग द्वारा रिसावरोधी कार्य कराये जाने के बाद दूसरी जगह रिसाव होने लग जा रहा है जिससे सारण तटबंध की सुरक्षा के लेकर ग्रामीण सशंकित है।इस बीच  जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार ने बताया कि  नदी के जलस्तर में कमी हो रही है।केंद्रीय जल आयोग की सूचनानुसार शुक्रवार की सुबह तक गंडक नदी के जलस्तर में 15 से 30 सेंटीमीटर की कमी होने की उम्मीद  है।आनेवाले दिनों में जलस्तर में कमी होगी एवं स्थिति में सुधार होगा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!