शिवालयों में हर,हर महादेव के नारे गूंज उठे
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
महाशिवरात्रि के अवसर पर पूरे प्रखंड क्षेत्र के शिवालयों में हर,हर महादेव के नारे गूंज उठे l प्रखंड के शेर स्थित ऐतिहासिक शिव मंदिर बाबा पुरुषोत्तमनाथ,डुमरिया स्थित पौराणिक शिव मंदिर बाबा नागेश्वर नाथ,चीनी मिल कैंपस में अवस्थित बहेरा बाबा मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी l बच्चे, बूढ़े एवं महिलाएं, सभी भक्तों ने घँटों पक्ति में लगकर देवाधिदेव महादेव का जलाभिषेक किया l
पौराणिक परंपरा के अनुसार शेर स्थित बाबा पुरुषोत्तमनाथ मंदिर के प्रांगण में तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया गया है l मेले में जंहा झूला बच्चों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है,वंही लकड़ी के सामानों का जबरदस्त व्यवसाय हुआ l
पहले दिन मेले में लगभग पचास लाख का कारोबार हुआ lवंही मंदिर के महंथ अखिलेश्वर पर्वत,शंभु प्रसाद,पंकज राय,धर्मेंद्र कुमार,महेशलाल,सोनेलाल आदि ने जलाभिषेक कर क्षेत्र में अमन चैन और सुख शांति की कामना किया l वहीँ, प्रखंड मंगोलपुर, जलालपुर, बुचेया, सिधवलिया आदि के शिव मंदिरों मे जलाभिषेक को लेकर काफी भीड़ देखी गई l वहीँ, महाशिवरात्रि को लेकर पुलिस प्रशासन काफी सतर्क दिखे l
यह भी पढ़े
भारतीय खाद्य निगम किसानो से खरीद करेगा गेहूँ, करना होगा ऑनलाइन पंजीकरण
ग्लोबल कायस्थ कांफ़्रेस ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस बाल बसेरा सेवा संस्थान में मनाया
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर श्रीमती कविता श्रीवास्तव हुई सम्मानित
पानापुर की खबरें : प्रखंड कार्यालय परिसर से बाइक की चोरी