स्मैक की लत ने मजदूर से लुटेरा बनाया साहेब…’

स्मैक की लत ने मजदूर से लुटेरा बनाया साहेब…’

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

बिहार में बाइक चोर गिरोह के अपराधी का कबूलनामा

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार में सूखे नशे की दलदल में किशोर, युवा और अधेड़ तक धंसते जा रहे हैं. स्मैक और ब्राउन सुगर जैसे नशे की लत में पड़कर युवा अपराध की दुनिया में कदम रखने को मजबूर हो रहे हैं. खगड़िया में एक मेहनत मजदूरी करके अपना घर चलाने वाला इस स्मैक के नशे की लत में पड़कर और लुटेरा बन गया. जब वह जेल से बाहर निकला तो मोटरसाइकिल चोरी करने लगा. पुलिस ने एक बाइक चोरी मामले में उसकी गिरफ्तारी की है.

मजदूर से लुटेरा बना, बाइक चोर गिरोह में शामिल हुआ मुकेश

बाइक चोरी मामले में गिरफ्तार हुए बलुआही निवासी मुकेश कुमार ने पुलिस को बताया कि वो 3 बच्चों का पिता है. 2018 में उसकी शादी हुई थी. मेहनत मजदूरी करके वो अपना परिवार चलाता था. लेकिन स्मैक पीने की उसे लत लग गयी. इसी लत ने उसे अपराध की दुनिया में कदम रखने को मजबूर कर दिया. इस नशे की लत में आकर वो पहले लुटेरा बना. सड़क पर वो लूटपाट करता था. उसके बाद शराब कारोबार में वो लग गया.

लूट और शराब का कारोबार करने में गया जेल गिरफ्तार अपराधी ने पुलिस को बताया कि इस दौरान बेगूसराय में एक बाइक सवार से लूटपाट और उसे गोली मारने के मामले में वो जेल गया. 11 महीने जेल की सजा काटकर निकला. तब शराब का खेप लेकर आने के दौरान बेगूसराय में पकड़ा गया. जब जेल से छूटा तो बाइक चोरी करने लगा.

गिरोह में है और कई अपराधी

गिरफ्तार मुकेश ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि वो किस तरह अपराध की दुनिया में कदम रखने के बाद इस दलदल में धंसता गया. अब एक गिरोह खड़ा हो गया है जिसमें उसके साथ कई और अपराधी शामिल हैं. उनके साथ मिलकर वह लूट और बाइक चोरी करने का काम करता रहा है.

इधर, पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई कर रही है.स्मैक की लत में आकर अपराधी बन रहे बताते चलें कि बिहार के कई जिलों में बाइक चोरी के मामले तेजी से बढ़े हैं. वहीं दूसरी तरफ स्मैक के लत में आकर अपराध की घटना को किस तरह अंजाम दिया जा रहा है इसका भी खुलासा आए दिन होता रहा है.

यह भी पढ़े

क्या चीन ने भारत के लिए छठी पीढ़ी का लड़ाकू विमान बनाया है?

UAE विमान हादसे में भारतीय मूल के डॉक्टर की मौत, जानें कौन थे डॉ सुलैमान

पंडित दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का हुआ आयोजन

एक संगोष्ठी ऐसा भी……. गोरखपुर विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का हुआ आयोजन

ब्राह्मण खाप हरियाणा शादी योग्य बच्चों के रिश्तों के लिए मकर संक्रांति पर कुरुक्षेत्र में वेबसाइट का लोकार्पण करेगी

Leave a Reply

error: Content is protected !!