टिफिन में 3.50 लाख रुपए के स्मैक ले जा रहे थे, दो तस्कर गिरफ्तार

टिफिन में 3.50 लाख रुपए के स्मैक ले जा रहे थे, दो तस्कर गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

पूर्णिया पुलिस ने 356 ग्राम स्मैक के साथ 2 धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक राजस्थान का रहने वाला है। पकड़े गए स्मैक की खेप की कीमत करीब 3.50 लाख बताई जा रही है। वाहन चेकिंग अभियान के दौरान संदेह के आधार पर गुलाबबाग टीओपी प्रभारी कुंदन कुमार ने अपनी टीम की मदद से दोनों को पकड़ा। तस्कर स्मैक की खेप को बंगाल के कालियागंज से लाकर पूर्णिया में पहुंचाते थे।जिसके बाद स्मैक को पुड़िया में भरकर पूर्णिया और उसके आसपास के इलाकों में सप्लाई किया जाता था। दोनों के ऊपर पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

पुलिस को लंबे समय से इनकी तलाश थी।पकड़े गए धंधेबाजों में राजस्थान के चितौरगढ़ निवासी लीलाराम हजुरी के बेटे सुनील हजुरी (27) और पूर्णिया के सदर थाना क्षेत्र के शनि मंदिर, ऐनामहल निवासी महादेव चौधरी के बेटे अमन कुमार उर्फ मकलु (23) के रूप में हुई है। सुनील हजुरी काफी समय से राजस्थान से आकर सदर थाना क्षेत्र के शनि मंदिर, ऐनामहल वार्ड-37 में रह रहा था।

 

पुलिस को देखकर भाग रहे थे दोनों सदर एसडीपीओ पंकज कुमार शर्मा ने कहा कि रात में गश्ती के दौरान 20 दिसंबर की रात 3 बजे गुलाबबाग टीओपी प्रभारी कुंदन कुमार बायपास रोड जीरोमाइल बिसहरी स्थान के पास वाहन जांच कर रहे थे। इसी दौरान जीरोमाइल की ओर से आ रही काले रंग की बाइक पर सवार दो युवक पुलिस को देख भागने की कोशिश करने लगे। जिसके बाद दोनों को पकड़ लिया गया।स्पष्ट जवाब न मिलने पर इनकी तलाशी ली गई।

 

इसी क्रम में अमन कुमार उर्फ मकलु के पास से दो मोबाइल और एक टिफिन बॉक्स मिला। जिसके अंदर चार पुडिया में 356 ग्राम स्मैक बरामद हुआ। बरामद स्मैक, मोबाइल और बाइक को जब्त कर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। मास्टरमाइंड का आपराधिक रिकॉर्ड सामने आया पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे दोनों पूर्णिया से दालकोला बाइक से जाते हैं और फिर वहां से बंगाल के कालियाचक बस से जाते हैं। वहां से स्मैक की खेप लाकर वार्ड-37 में रहने वाले छोटू राम और उनकी पत्नी पूजा, मित्र आकाश जायसवाल और साला कुंदन को पहुंचाते हैं।

 

जो स्मैक के मास्टरमाइंड हैं। वे उनके लिए ही काम करते हैं। इनका काम खेप को छोटू राम को देना था और छोटू राम का साला इसे पूर्णिया और उसके आसपास के इलाके में सप्लाई करता था।दोनों काफी समय से इनके लिए काम कर रहे थे। स्मैक के अवैध कारोबार से इनलोगों ने खूब पैसे कमाए। पुलिस की तफ्तीश में स्मैक के मास्टरमाइंड का आपराधिक रिकॉर्ड सामने आया है। वे पहले भी जेल जा चुके हैं। जल्द ही पुलिस इन तक पहुंचेगी। फिलहाल पकड़े गए दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़ें

पुलिस ने स्प्रीट कारोबारी के  घर को किया सील

भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन  के द्वारा बालश्रम उन्मूलन से संबंधित कार्यक्रम आयोजित

नेपाल में भूकंप का झटका, रिक्टर स्केल पर 4.8 रही तीव्रता

सीवान की खबरें : शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

पुलिस पर हमला करने वाला कुख्यात नक्सली गिरफ्तार

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!