छोटे बच्चों ने पौधों लगाकर बड़ों को दिया संदेश
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
पृथ्वी को संरक्षित रखने के पर्यावरण की रक्षा आवश्यक है और पर्यावरण की रक्षा के लिए धरती का हरा-भरा होना आवश्यक है। और इस हरियाली के लिए पेड़-पौधे लगाना परमावश्यक है।
प्रदूषण से निजात में पेड़-पौधों की भूमिका को न केवल समाज का प्रबुद्ध वर्ग महसूस कर रहा है, बल्कि गांव-गंवई छोटे बच्चों भी पेड़-पौधों की अहमियत को समझ रहे हैं। केवल समझ ही नहीं रहे हैं,बल्कि इस दिशा में पहल भी कर रहे हैं।
इसी कड़ी में सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के जोगापुर कोठी के बच्चों ने सड़कों के किनारे जगह-जगह पौधरोपण कर पर्यावरण की रक्षा की दिशा में कदम उठाया। बल्कि प्रबुद्धजनों को यह सीख दी कि उन्हें भी धरती की हरियाली और सलामती के लिए आगे आना चाहिए। अवसर था विश्व पर्यावरण दिवस का।
इस मौके पर कुदाल, बाल्टी, खुरपी और बरगद, पीपल, नीम, अमरुद आदि पौधों के साथ निकल पड़े छोटी कुमारी, आराध्या कुमारी, आरोही कुमारी, मोहित कुमार, दिवाकर कुमार, आशीष कुमार,अक्षय कुमार, आशीष कुमार और पूर्णिमा आदि छोटे बच्चे निकले पड़े। और सामाजिक कार्यकर्ता नवीन सिंह पटेल ,छोटन सिंह पटेल आदि देखरेख में सड़कों किनारे पौधे लगाये गये।
यह भी पढ़े
सिसवन में अपराधियों ने युवक को चाकू से गोंदा, स्थिति गंभीर
रघुनाथपुर के राजपुर हाईस्कूल में 7 जून को सीधा संवाद करेंगे प्रशांत किशोर
उद्यमिता व निवेश को बढ़ाने हेतु कार्यक्रम का हुआ आयोजन.
पर्यावरण दिवस पर सोसाइटी हेल्पर ग्रुप ट्रस्ट द्वारा पौधारोपण किया गया
प्रकृति को देवता तुल्य मानकर उनकी पूजा-अर्चना की जाती है,क्यों?
सांस्कृतिक राष्ट्र की अवधारणा को सामने रखने वाले पहले व्यक्ति थे–माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर.