वाराणसी में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने वीरांगना को किया नमन
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी
वाराणसी, 10 दिसंबर / भदैनी स्थित वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की जन्मस्थली पर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की नंदलाल बजोरिया शिक्षा निकेतन के प्राइमरी के छोटे-छोटे बच्चों ने महारानी लक्ष्मी बाई के जन्मस्थली पर शनिवार को पहुंचकर उनके चरणों में अपने श्रद्धांजलि अर्पित की और जन्मस्थली पर जल रहे अखंड दीप को देखा और कौतूहल बस छोटे-छोटे बच्चों ने अखंड दीप एवं वीरांगना के बारे में अपने अध्यापकों से पूछकर जानकारी भी ली। वीरांगना के जन्म स्थली पर पहुंचकर बच्चों के चेहरे पर एक अलग प्रकार की खुशी दिखाई दे रही थी खासकर वह अखंड दीप को देखकर काफी खुश नजर आ रहे थे।
समाजसेवी रामयश मिश्र ने बताया कि महारानी लक्ष्मी बाई के जीवनी के बारे में बच्चों को जब बताया गया और उनको जब यह बताया गया कि वह इसी स्थान पर महारानी लक्ष्मी बाई का जन्म हुआ था तो वह जानकर काफी रोमांचित हो गये और महारानी लक्ष्मी बाई की जय, महा लक्ष्मी बाई अमर रहे के गगनभेदी नारे लगाने लगे।